Subscribe Now
Trending News

राॅयल टाॅवर्स में गणतंत्रा दिवस का आयोजन
Sector 61 Noida

राॅयल टाॅवर्स में गणतंत्रा दिवस का आयोजन

दिनांक 26 जनवरी, 2024 को राॅयल टावर्स में गणतंत्रा दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। गणतंत्रा दिवस का रंगारंग कार्यक्रम अत्यंत ही उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बच्चे, युवा एवं बड़े सभी की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राॅयल टावर के उप-सभापति वाई.आर.चैरसिया के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। इस के बाद सोसाइटी की महिलाओं, कुसुम प्रजापति, रेणु रैना, अभिलाषा किशोर, रेखा, मालती एवं मीता द्वारा सामूहिक गीत ‘चंदन है इस देश की माटी’ का गान किया गया। तत्पश्चात उप-सभापति महोदय वाई.आर.चैरसिया ने गणतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में समस्त राॅयल टावर के निवासियों को संबोधित किया। संबोधन के तुरंत बाद ही बच्चों का गीत एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। छोटी बच्ची विहानी अग्रवाल द्वारा ‘वंदेमातरम’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात छोटे बच्चों के समूह द्वारा ‘एक तेरा नाम है सच्चा’ गीत पर अत्यंत ही सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्घ्तुत किया गया। आईलिन द्वारा ‘सेलिब्रेशन रिपब्लिक डे’ और आद्विक जौहरी द्वारा तिरंगा झंडा पर कविता पाठ तथा मास्टर हनु द्वारा रिपब्लिक डे तथा पावी द्वारा नन्हा मुन्ना राही हूँ, पर प्रस्तुत कविताऐं सभी को अत्यंत पसंद आई।

आर्यमन बेहुरा द्वारा ‘ख्वाहिश’ कविता तथा जीत कुमार जो बहुत ही होनहार गायक है, द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए, जिसने सबका मन मोह लिया।

इन बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात बड़ों का कार्यक्रम शुरू हुआ। अभिलाषा ने ‘तिरंगा’ कविता अत्यंत ही मनोरम ढंग से गाकर सुनाई और मीता बेहेरा द्वारा ‘भारत माँ के लाल’ पर ओजस्वी स्वर में वीर रस की कविता प्रस्तुत की। अन्त में, राॅयल टावर की सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक गीत ‘छोड़ो कल की बातें’ गाई गईं।

कार्यक्रम समाप्ति पर सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं राॅयल टावर के सभी निवासियों के मध्य मिठाइयों का वितरण भी किया गया।

गणतंत्रा दिवस का यह रंगारंग कार्यक्रम मीता द्वारा उत्साहपूर्वक संचालित किया गया एवं सभी निवासियों ने इसका भरपूर आनन्द लिया।

Home
Neighbourhood
Comments