Subscribe Now
Trending News

राॅयल टावर्स नोएडा में गणतंत्र दिवस समारोह
Sector 61 Noida

राॅयल टावर्स नोएडा में गणतंत्र दिवस समारोह

राॅयल टावर्स, नोएडा में 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। 26 जनवरी 1950 को हमारे गणतंत्र का शुभारंभ हुआ और इस दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को अपना संविधान मिला। आज इसे लागू हुए पचहत्तर वर्ष पूरे हो गए हैं।
यह दिवस हमें उन असंख्य वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने गुलामी की दासता से अपने देश को स्वतंत्रा कराने के लिए क्रांति की ज्वाला को पूरे देश के नौजवानों के हृदय में जागृत कर दिया और स्वयं स्वतंत्राता की बलि बेदी पर अपने प्राणों को निछावर कर गए। अंततः हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रा हो गया।

सोसाइटी में सुबह से ही उत्सव का माहौल था। प्रातः दस बजे सोसाइटी के उपाध्यक्ष योगेन्द्र राउत चैरसिया जी ने सभी गणमान्य सदस्यों के साथ तिरंगा झंडा फहराया। राष्ट्र गान के बाद सांस्कृतिक समिति की महिलाओं ने ‘‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया’’ देश भक्ति गीत गा कर झंडे के प्रति सम्मान प्रकट किया।

श्री चैरसिया जी ने सभी को शुभ कामनाएं दीं और सोसाइटी के बेहतर विकास के लिए सभी के सहभागिता की सराहना की। ‘‘हुनर का मंच’’ टीवी रियलिटी शो के फाइनल प्रतिभागी 9 साल का मास्टर शिवांश ने अपनी सुमधुर आवाज में ‘‘ऐसा देश है मेरा“ के साथ ही और भी देशभक्ति के गीत गाये, जिसे सुनकर श्रोतागण झूम उठे।

डाॅक्टर आरती श्रीवास्तव ने श्री दिनकर जी की कविता ‘‘कलम आज उनकी जय बोल“ की सुंदर प्रस्तुति से आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को नमन किया।

छोटे बच्चों ने ‘‘नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या ह’’ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर के सभी का मन मोह लिया। रेणु जैन ने अपनी सुरीली आवाज में ऐ मेरे प्यारे वतन गीत की सुंदर प्रस्तुति की। अभिलाषा किशोर ने श्री रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कृति रश्मिरथी के ‘‘कृष्ण की चेतावनी’’ कविता की ओजपूर्ण प्रस्तुतीकरण से पूरे वातावरण में जोश और उत्साह भर दिया।

तत्पश्चात बी एस प्रजापति जी और कुसुम प्रजापति ने ‘‘आजादी का जश्न है पल बलिदानों का“ गीत की सुंदर प्रस्तुति से वहाँ उपस्थित जनमानस में देशभक्ति के जज्बे और उत्साह का संचार कर दिया।

श्री बोंद्रियाल जी ने देशभक्ति का गीत अपनी मधुर आवाज में गुनगुना कर सबको भाव बिभोर कर दिया ।

कार्यक्रम की संचालिका मीता बेहरा ने स्वरचित गीत ‘‘लहर लहर लहराये तिरंगा“ बड़े ही प्रभावशाली अंदाज में प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर कर दिया।
अतिथि महोदया मीना नायर ने श्री दिनकर जी की ‘‘चक्रव्यूह अभिमन्यु का“ कविता की भावुक प्रस्तुति से सभी के हृदय में अभिमन्यु के प्रति करुणा को पुनः जागृति के साथ ही अंतस्चेतना को स्पंदित कर दिया । रीना सिन्हा ने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना“ कविता प्रस्तुत कर के शहीदों को स्मरण किया।

प्रसिद्ध हास्य कवि राकेश सोनी जी ने अपनी हास्य कविताओं से सभी श्रोताओं पर सर्द मौसम में हास्य रस की गुनगुनी बौछार कर दी । श्रीमती आशा सचदेवा ने ‘‘नीर भरन कैसे जाऊँ“ भजन गाकर सबको मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में रीना सिन्हा ने सोसाइटी के कर्मचारियों सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर सबके सहयोग की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष वाई आर चैरसिया जी, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य गण एच एच शर्मा जी, ऐन के परमार जी, मेंटेनेंस कमेटी के सदस्य गण श्री ए के बेहरा जी, पी के प्रसाद जी, सुधीर कुमार जौहरी, जय गोपाल गोयल जी तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण कर हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की संचालिका और बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न मीता बेहरा की उनके मधुर आवाज और प्रभावशाली संचालन की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सभी की सामूहिक भागीदारी से गणतंत्र दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

Home
Neighbourhood
Comments