Subscribe Now
Trending News

राहगीरों को ठंडा शर्बत व लस्सी
Sector 93 Noida

राहगीरों को ठंडा शर्बत व लस्सी

प्रेस्टीज में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ

जून मास में आने वाली निर्जला एकादशी पर्व की सभी को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती हैं। इस महीने 31 मई को पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ एकादशी के दिन राहगीरों को ठंडा शर्बत व लस्सी बांटने का कार्यक्रम बना। महिलाओं ने निर्जल व्रत रख कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। इस दिन अन्न फल वस्त्रा आदि का दान एवम उपवास करने से भक्तों को विशेष लाभ होता है।

अब तो हमारी सोसाइटी में ही मन्दिर की स्थापना हो गयी है। पण्डित धीरज शर्मा जी ने प्रातः 7 बजे व्रत की कथा सुनाई। काफी लोग भक्ति भाव से पूजा की थाली एवम दान की सामग्री लेकर मन्दिर में पहुंचे। 10 बजे से सोसाइटी के गेट के बाहर दो स्टाल लगाए गये। एक का मोर्चा सीनियर महिलाओं ने संभाला। शर्बत वितरण दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। दूसरे स्टाल में अमूल की लस्सी का वितरण किया जा रहा था। असंख्य लोग सेवा का लाभ उठा रहे थे। सेवा करने वाले भी प्रसन्न थे। लस्सी के स्टाल में रुचि, मोनिका, अलका, संगीता, भारती द्विवेदी, संजु के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ ।

सुषमा जैन (बीजी 09, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज, 7838229485)

Home
Neighbourhood
Comments