Subscribe Now
Trending News

राम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Panchshila Park

राम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी

मानव को बड़े भाग्य से पुण्य के उदय से और जन्म जन्मान्तर के शुभ फल स्वरूप ही यह चोला मिलता है। इसे सांसारिक कार्यों के अत्तिरिक्त ईश्वर की शरण में रहकर कल्याणकारी मार्ग पर चलना चाहिये यथा संभव धार्मिक कार्य करते रहने से मानव जीवन सार्थक हो जाता है।

7 सितंबर बृहस्पतिवार के दिन राम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से ही फूलों की सजावट से मन्दिर सजाया गया और सभी भगवानों को सुन्दर सुन्दर वस्त्रों, मुकुट, हारों से सुसज्जित किया गया जिससे उनकी अद्भुत छटा मन को मोहित किये बिना न रह सकी। सभी भक्तों ने मन्दिर की सजावट व भगवान के श्रृंगार की दिल खोलकर प्रशंसा की। श्रीमति शशि तनेजा जी ने अपने आप से दोनों तरफ गुब्बारों की सजावट कराई जिससे मन्दिर की शोभा में चार चांद लग गये।
मन्दिर में सभी मूर्तियों के मुकुट व हार श्रीमति संगीता जैने ने भेंट किये। और ढुकर जी ने धनिया प्रशाद वितरित किया बाकी सब मिलकर कार्यक्रम हुए। इस्कोन के (श्री सहस्त्रा दास जी) ने भजन संध्या करी जिनकी प्रस्तुति इतनी माधुर्यमयी थी जिसने सबके मन को मंत्रामुग्ध कर दिया। सभी ने खूब प्रशंसा की।

आरती के पश्चात सबको भिन्न-भिन्न प्रशाद व ठंडाई वितरित की किया गया। 12 सिंतबर को ठाकुर की छटी का आयोजन भी मनाया जायेगा।
जय श्री कृष्णा!!

Home
Neighbourhood
Comments