Subscribe Now
Trending News

राम मन्दिर में महाशिवरात्री पर्व
Panchshila Park

राम मन्दिर में महाशिवरात्री पर्व

शिवरात्रि अर्थात अंधकार में प्रकाश की संभावना जिस तरह भोलेनाथ प्राणी मात्र के लिये जहर पीकर देव से महादेव बन गये उसी तरह हमें निंदा अपयश रूपी जहर पीकर आलोचना से बचना चाहिये।

शिव रात्रि के दिन भगवान आशुतोष को प्रसन्न करने हेतु नपुदह 6 बजे से निरन्तर रात्रि 10 बजे तक भक्त जन दूध, जल चढ़ाने आते रहे। गत वर्षों से अधिक संख्या इस बार रही इसका कारण शायद अयोध्या राम मन्दिर बनने के बाद हम सनातन धर्मियों की भावना में बढ़ोत्तरी हुई है सुबह से रात तक पंडित जी फल प्रशाद बाँटते रहे।

शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था जिसमे ‘‘सिंगर सोनू राजा’’ ने बहुत अच्छे भजनों से कार्यक्रम को संगीतमय श्राम का आनन्द समी भक्तों को कराया। भोले बाबा के विवाह के मान भी गाकर सबको नृत्य करा दिया। उसके बाद सेव, बेर, और दूध की बोतल का प्रशाद वितरण किया गया प्रत्येक वर्षों की तरह इस बार भी।A.1.52 राजेश कुमार जी ने दूध विवरण किया और कमल खनेजा जी ने फल वितरण किया।

7 मार्च को सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें करीब 65 भक्तों ने रुद्राभिषेक पूजा करी जिसे 4 पंडितों ने अपने मंत्रो से इस पूजा को सम्पन्न कराया। बहुत ही मक्तिमय वातावरण था महामृत्युंजय महादेव के मंत्र पंडितों ने बहुत अच्छे से उच्चारण किया। तत्पश्चात खीर, बेर, केले का प्रशाद वितरण किया गया पंडितों को भी मिठाई फल घी दक्षिणा भेंट की, इस तरह बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रभु से प्रार्थना है कि सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें।

Home
Neighbourhood
Comments