Subscribe Now
Trending News

राम मन्दिर में नवरात्रे
Panchshila Park

राम मन्दिर में नवरात्रे

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राम मन्दिर में धूमधाम से नवरात्रों का आयोजन किया गया। सभी ने बडे़ उत्साह से पूजा पाठ और भजन कीर्तन किये। प्रथम दिवस दुर्गा स्तुति का पाठ किया गया। सभी बहनोे ने ग्रुप बनाकर चैकियाँ कराई और भोजन प्रशाद से सम्पन करी।

प्रत्येक दिन खूब भजनों की धूम पर नृत्य करके अपने उत्साह प्रकट किये। भिन्न भिन्न प्रकार के प्रशाद प्रतिदिन दोनों समय वितरित किये गये। माता रानी के भवन को अत्यन्त सुन्दर ढंग से सुसजित किया गया।

रामनवमी के दिन सुन्दरकान्ड पाठ कराया गया जिसको पं. श्याम बिहारी जी ने भजनो के साथ बडे़ ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। पाठ के पश्चात प्रभु श्री रामजी के जन्म की बधाइयाँ गाई तत्पश्चात् आरती व भन्डारा हुआ। भन्डारे का आयोजन बड़े ही सुव्यवस्थित ढ़ग से किया गया जिसके भोजन प्रशाद की प्रशंसा सभी काॅलोनी वासियों ने की वैसे भी भोग के बाद प्रशाद में स्वाद आ ही जाता है। सभी पंचशील निवासियों से निवेदन है कि इसी भाँति अपने योगदान से मन्दिर के सभी कार्यों को सफल बनायें।

Home
Neighbourhood
Comments