Subscribe Now
Trending News

राम मंदिर में उत्सव ही उत्सव
Panchshila Park

राम मंदिर में उत्सव ही उत्सव

हमारे पंचशील एन्कलेव के श्री राम मंदिर मे उत्सव होते ही रहते हैं । महाशिव रात्रि से एक दिन पूर्व संध्या मे सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में हम सबने पंडितों के मन्त्रोच्चारण के बीच में रुद्राभिषेक पूजा करी। सारा मंदिर शिवमय हो गया था।

अगले दिन महाशिव रात्रि पर्व पर सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। सभी ने श्रद्धा पूर्वक दूध, दही, फल मीठे से शिवजी का अभिषेक किया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

सायंकाल में भजन संध्या का आयोजन था जिसमें भजन गायक साई दीप जी ने बहुत ही मधुर शिव भजन गाये जिससे सभी मंत्रामुग्ध हो गये उनकी वाणी में ऐसा आकर्षण था कि उनकी प्रशंसा किये बिना कोई रह न सका। बाद में फल व दूध का प्रशाद वितरण हुआ।

2 मार्च से श्री भद्भागवत कथा का अनुष्ठान था। जो 8 मार्च को समपन्न हुआ। इस पवित्रा ग्रंथ की बरसाने के श्री बालकिशन जी महाराज ने अपनी ब्रज की भाषा में माधुर्य रस के साथ गुणगान किया जो इस कथा के मुख्य प्रसंग थे उनका विशेष ध्यान रखते हुऐ सुनाया। रुकमणि विवाह के दिन राधा कृष्णा की जोड़ी भी झाँकी द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गयी जिसमें सभी ने बहुत आनन्द लिया। उनकी छवि इतनी प्यारी थी कि नेत्रा स्तब्ध होकर उन्हें निहारते रहे। कहते हैं कान्हा की मुरली में इतना आकर्षण होता है कि गोपियाँ अपनी सुध बुध भूल जाती हैं। वही दृश्य मंदिर के प्रांगण में था।

प्रतिदिन भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रशादों का वितरण हुआ और 8 मार्च को समापन के दिन छोले, मिश्रि, सब्जी, हलवा व पूरी का भंडारा बड़ी संख्या में वितरित किया गया। इसकी भी प्रशंसा किये बिना लोग रह न सके। 9 मार्च को हवन किया और प्रशाद वितरण के साथ श्री भद्भागवत कथा की पूर्णाहूति की गई।

Home
Neighbourhood
Comments