Subscribe Now
Trending News

रंगो, उमंग और उल्लास से भरपूर मलिबू टाऊन की होली
Malibu Towne

रंगो, उमंग और उल्लास से भरपूर मलिबू टाऊन की होली

मलिबू टाऊन की होली हमेशा की तरह रंगो से सराबोर, उमंग और उल्लास से भरपूर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बहुत धूमधाम से मनाई गई।

मस्ती से भरा ये त्यौहार देखते ही बनता है। सभी भेदभाव भूलकर अधिकतर लोग इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए दिखाई दिए। गुलाल से, रंगों से पानी से भरे गुब्बारों से जमकर मस्ती हुई। घर से बाहर निकल जब सब एकसाथ मिलते जुलते हैं, हँसी ठिठोली करते हैं तो सारा वातावरण आनंदमई हो जाता है।

बुरा न मानो होली है के चलते जब एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिलते हैं तो सभी गिले शिकवे दूर हो जाते हैं यही इस त्योहार की विशेषता है।

होली से एक दिन पहले होलिका दहन भी किया गया। कथा के अनुसार होलिका जो हिरणाकश्यप की बहन थी,उसे अग्नि में न जलने का वरदान मिला था,वो भक्त प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई परन्तु चालाक होलिका जल गई और सरल भक्त प्रहलाद बच गया। खुद को भगवान मानने वाले हिरण्यकश्यप का अहंकार चूर चूर हो गया। तभी से होलिका दहन की परम्परा है।

हमें इस कहानी से सीख लेनी चाहिए कि सत्य को पहचानो।

अहंकार और चालाकी हमेशा हर युग में हारेगी ही लेकिन सत्य और सरलता की सदैव जीत होगी।अपने जीवन के रंगों में करुणा, दया, क्षमा और प्रेम के रंगों को भी शामिल करें ताकि प्रतिदिन होली सी उमंग लगे।

पूरे दिन होली की मस्ती छाई रही मालिबू टाऊन में।

सेंट्रल पार्क मे होली पर टैंकर की जगह water ke स्प्रिंकलर लगाए गए जिससे पानी का garden or वत पौधों पर छिड़काव भी होता रहा ओर होली की मस्ती भी। ये एक अच्छा प्रयास रहा पानी के सदुपयोग का जिसे हमारी पर्यावरण प्रेमी ज्योति राघवन जी ने भी खूब सराहा।सभी लोग एकत्रित होकर डांस, song और भोजन का लुत्फ लेते रहे। केडिया परिवार और RWA के सौजन्य से कढ़ी चावल ,पकोड़े और ठंडाई की व्यवस्था भी की गई।

Palm wood में फन क्लब के द्वारा भी लंच रखा गया।

हमें थोड़ी सी सावधानी से होली का त्यौहार मनाना चाहिए, स्वच्छता पर पूरा ध्यान देना चाहिए। कुछ ऐसे विकल्प आप खुद खोजें जिससे होली के बाद भी होली का आनंद कायम रहे।

गुजिया की मिठास और कांजी वड़े की खटास जैसी खट्टी मीठी होली हम लोग प्रतिवर्ष मनाते रहेंगे।

Home
Neighbourhood
Comments