Subscribe Now
Trending News

योग में उम्र मायने नहीं रखती
Sector 50 A-E

योग में उम्र मायने नहीं रखती

यह बात हम सभी लोग जानते हैं कि योग किस तरह हमारे जीवन को प्रभावित करता है, पर आप यह जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि एक 12 साल का बच्चा, काविन मुदगल, योग करने में इस तरह से पारांगत है। इसने 7 साल की उम्र में स्कूल योग कंपीटिशन में भाग लिया। योग में नौएडा तथा गाजियाबाद में स्कूल लेवल में अब तक काफी सारे गोल्ड मेडल जीत चुका है। साल 2023 और 2024 में, गौतमबुद्ध डिस्ट्रिक्ट में, एडवांस योग तथा परम्परागत योग कंपीटिशन भी जीत चुका है। इतना ही नहीं, 2024 मे यूपी स्टेट लेबल में सिल्वर मेडल भी हासिल कर लिया है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारे काविन महाशय सैक्टर 50, डी-169/42 के निवासी हैं और योग में अग्रणी आकर हमारे सैक्टर का मान बढ़ा रहे हैं। यह एक्स आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट, स्व. विमल शर्मा, के नाती हैं। माता-पिता, चित्रा मुदगल और विकास मुदगल, के सहयोग से ही इस ऊंचाई तक पहुंच पाए।

Home
Neighbourhood
Comments