Subscribe Now
Trending News

मैत्री
Sector 40 & 41 Noida

मैत्री

जुलाई की मीटिंग कही बाहर करना निश्चित हुआ था किन्ही अपरिहार्य कारणों से ऐन वक्त पर सभा स्थल बदलना पडा़। RWA पै्रसीडेन्ट साहब ने तुरन्त कम्युनिटी सेन्टर उपलब्ध करा दिया। हम उनके शुक्रगुजार है।

सभा की शुरूआत शेरो शायरी से होती है। फिर सामायिक विषयों पर बातचीत होती है। ये सब हुआ फिर गेम्स की शुरूआत हुयी। बच्चों वाला खेल ‘‘चिडिया उड़’’ खेला। इस खेल को जितनी बार भी खेलें उतनी ही बार मजा आता है। उड़ाते-उड़ाते सारे जानवर और पन्छी खत्म हो जाते है इस खेल में ईनाम जीता नीरा तुली ने उसके बाद अनूप ने फल सब्जियो पर आधारित गेम खेलाया।

तीसरा गेम था किसी एक विषय पर लगातार बोलना था। इसका ईनाम अन्जु और अनूप को मिला।

उसके बाद सभी ने सावन के गीत बारी बारी से सुनाये। ये अगस्त में तीज के गीतो का पूर्वाभ्यास था।

अन्त में तम्बोला हुआ और फिर कटलेट जलेबी, रसगुल्ले, नमक पारे और शीतल पेय का शानदार नाश्ता करने के बाद सभा विसर्जित हो गई।

अगस्त की 17 तारिख को ‘‘मैत्राी’’ तीज का उत्सव और छोटा सा रंगारंग कार्यक्रम करने जा रही है। अगर मैत्राी से बाहर का भी कोई शामिल होना चाहे या प्रस्तुति देना चाहे तो कृपया सम्पर्क करे – 9891667762

Home
Neighbourhood
Comments