Subscribe Now
Trending News

मेघदूतम वरिष्ठ नागरिक मंच का वार्षिक सम्मेलन
Sector 50 F Block

मेघदूतम वरिष्ठ नागरिक मंच का वार्षिक सम्मेलन

मेघदूतम वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच (पंजीकृत) का 10वो वार्षिक अधिवेशन, दिनांक 1 दिसंबर 2024 को जगदीश काला जी की अध्यक्षता में सफल आयोजन हुआ। राजेश सिंह जी इस अधिवेशन में मुख्या अतिथि थे। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रजवलन के साथ हुआ। मुख्या अतिथि का श्री काला ने बूके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन करतार सिंह चैहान जी ने बड़ी कुशलता से किया।

आरम्भ रियर एडमिरल कुलश्रेष्ठ जी के विचारो से हुआ। उन्होंने संक्षिप्त में श्री राजेश का धन्यवाद किया और आशा जताई कि फोरम का काम सुचारु रूप से चलता रहेगा। श्री काला ने भी संक्षिप्त में मुख्या अतिथि का स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यो के लिया धन्यवाद दिया।

उसके बाद महेंद्र सिंह जी ने वरिष्ठ नागरिको की शक्ति पर अपने विचार रखे। उन्होंने हनुमान चालीसा और रामायण को आधार बना कर यह बताया कि वरिष्ठ नागरिको की शक्ति हनुमान जी के बराबर है, लेकिन उनको मतंग ऋषि का श्राप लगा है इसलिए वह अपनी शक्ति का उपयोग नहीं कर पा रहे है। उन्होंने सुझाव दिया की एक राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नागरिको की संस्था बनानी चाहिए ताकि उनकी आवाज में दम रहे और वो अपने अधिकारों की रक्षा कर सके।
इस अवसर पर नोफा के अध्यक्ष, राजीव सिंह, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन सदैव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।

इसके बाद 80 वर्ष से ऊपर के अति-वरिष्ठ सदस्यों को शाल देकर सम्मानित किया। जिन सदस्यों का जन्मदिन दिसंबर में है उनको भी पुष्प देकर सम्मान दिया। इसके अतिरिक्त जो विशिष्ट अतिथि पधारे थे उनको भी पूष्प अवम मोमेंटो दिया।

अंत में श्री सुरेश शर्मा के सहयोग से गानो का रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें श्री मंजीत सिंह सग्गू और दीपक ध्यानी जी और उनकी पार्टी ने बहुत सुंदर गीते सुनाए।

अंत में अशोक नाॅरियल जी ने सबको धन्यवाद दिया और खाने के निमंत्राण। इसी के साथ कार्यक्रम समाप्त होने की घोषणा हुई।

अधिवेशन में आये सदस्य एवम अतिथिगण।

एस.आर. कपूर का 80 वर्ष पूर्ण होने पैर शाल भेंट कर स्वागत किया।

Home
Neighbourhood
Comments