Subscribe Now
Trending News

मूवी पाॅपकार्न मस्ती- लेडीज क्लब ओरिजिनल की मस्ती भरी आउटिंग
Gulmohar Park

मूवी पाॅपकार्न मस्ती- लेडीज क्लब ओरिजिनल की मस्ती भरी आउटिंग

हमेशा की तरह लेडीज क्लब की सदस्याऐ मासिक संगोष्ठी की सूचना का इन्तजार कर रही थी। व्हटसप पर सभी को क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीमा मैनी का मेसेज मिला इट्स टाईम टू मूवी (It’s Time to movie)। श्रीमती सीमा मैनी का सन्देश आया अठारह फरवरी 12.30.से 3.30 मूवी का नाम है ‘छावा’। कुल 32 सदस्याओ ने मूवी देखने की सहमति दी। प्रबन्धन कमेटी की ओर से आदेश आया कृपया सभी सदस्याऐ 11.30 तक अनुपम पी वी आर साकेत पहुँच जाये। सभी हाल में बुकिंग काउन्टर के पास मिलेंगे ।

निर्धारित दिन डाक्टर आराधना गुप्ता बुकिंग काउन्टर के पास खड़ी थी। श्रीमती सीमा मैनी उनकी सूचना के अनुसार जो सदस्याऐ पहुँच नहीं पाई थी उनसे फोन से सम्पर्क कर दिशा निर्देश कर रही थी। जब लगभग सभी सदस्याऐ पहुँच गई तो श्रीमती सीमा मेनन ने सबसे आग्रह किया कि सब ग्रुप फोटो के लिए खड़े हो जाये। फोटो सेशन के बाद सभी को निर्देश दिया गया कि सब लोग लिफ्ट से तीसरी मंजिल मे पहुँच जाये। श्रीमती सीमा ने इन्दु भारद्वाज जी से कहा कि वे मुझे सुरक्षित मेरी सीट तक पहुंचा दे।

जब सभी सदस्याओ ने अपने अपने स्थान ग्रहण कर लिये तो प्रबंधन कमेटी की ओर से सबको पापकोर्न के पैकेट दिये गये। श्रीमती सीमा मेनन ने चैक किया कि सब सदस्याओ को पापकोर्न के पैकट मिल गये है। दो सदस्याऐ अभी तक पहुँच नही पाई थी उनसे फोन से सम्पर्क किया गया जब वे दोनों पहुँच गई तो डाक्टर आराधना जो बुकिंग काउन्टर में उनका इन्तजार कर रही थी उन दोनों के साथ हाल के अन्दर आ गई। प्रबंधन कमेटी का यह व्यवस्था बहुत सराहनीय है कि सभी का ध्यान रखा गया। एक साथ सम्मिलित हो कर फिल्म देखने का एक अलग ही उत्साह होता है, सभी सदस्याओ को अपने कालेज का समय याद आ रहा था। सबने मिलकर बहुत आनंद लिया।

फिल्म ‘छावा’ मराठा गोरव ‘छत्रापति वीर शिवाजी के सुपुत्रा ‘छावा’ की वीरता और किस प्रकार उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब का सामना किया घटना क्रम पर आधारित थी। अपने ही सभासदो के धोखे के कारण नौ वर्षों तक औरंगजेब को दक्षिण भारत में डेरा डालने के लिए मजबूर ‘छावा’ के देशप्रेम व वीरता को मूवी में दिखाया गया है। फिल्म के इन्टरवल में सब सदस्याओ ने कोल्डड्रिन्क तथा बर्गर का स्वाद लिया। सामुहिक मनोरंजन का अनोखे आन्नद के साथ मूवी टाईम सम्पन्न हुआ। इतने लोगों के एक साथ मूवी देखने की व्यवस्था करने के लिए श्रीमती सीमा मैनी, श्रीमती अंजलि मान, डाक्टर आराधना के प्रयास अति प्रशंसनीय है ।

Home
Neighbourhood
Comments