Subscribe Now
Trending News

मातृ दिवस
DLF5

मातृ दिवस

माँ न होती तो राम न होते, कृष्ण न होते, ईसा, महावीर, बुद्ध, नानक जैसा कोई भी मार्ग दर्शक न होता। माँ से ही सारी सृष्टि है, सारा ब्रह्माण्ड है।

‘म’ वर्ण हर भाषा में माँ के लिए प्रयोग किया जाता है। अंग्रेजी में मदर, ममी, उर्दू में अम्मी, अरबी में मादर, संस्कृत में मातृ, हिन्दी में माँ, माता, भोजपुरी में माई, बृज भाषा में मैया, अर्थात हर भाषा में ‘म’ वर्ण माँ के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह ध्वनि हृदय से निकलती है। बच्चे की पहली बोली भी म, म के रूप में ही निकलती है।

मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ये उद्गार महिलाओं द्वारा व्यक्त किये गए। इसके अतिरिक्त कुछ ने गीत के रूप में, कुछ ने शेरो शायरी द्वारा और कुछ ने कतिपय पंक्तियों द्वारा अपनी भावनाओ को बड़ी सुंदरता से व्यक्त किया।

मातृ दिवस के अवसर पर वेलिंगटन की महिलाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें माँ के गौरव के अनुरूप सभी को साड़ी पहन कर आना था और सभी ने इसे निभाया भी। माताओं का स्वागत कलाई में मोगरा के फूलों के सुगंधित गजरों को बाँध कर किया गया। इसके पश्चात एक केक बीच में रखा गया जो सभी माताओं को समर्पित था।

इसके पश्चात बारी थी मनोरंजन की। कुछ खेलों के द्वारा सभी का भरपूर मनोरंजन किया गया। खेलों के बीच में स्वास्थ्य वर्धक लघु आहार के साथ शीतल पेय भी वितरित किया गया।

मनोरंजन के बाद बारी थी भोज की और आतिथेय द्वारा परोसे गये स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने आनंद उठाया।

by Sheela Srivastava (Wellington Est, 9350983615)

Home
Neighbourhood
Comments