Subscribe Now
Trending News

Gulmohar Park

मातृदिवस उत्सव की धूम लेडिज क्लब में

मई 18 तारीख को गुलमोहर क्लब के हाॅल में यह उत्सव मनाया गया। मातृदिवस के साथ गंगा दशहरा व मनोरंजन के लिए तंबोला भी खेला गया। हमारे प्रोग्राम में और भी चार चांद लगाने के लिए हास्य योग सेशन भी किया गया। प्रारंभ में अध्यक्ष अलका शर्मा ने मातृदिवस पर बहुत उत्साह पूर्ण वर्तान्त दिया। जिसे सुनकर सभी भावविभोर होकर अपनी मां के वात्सल्य को याद कर उठे। उसी लय में प्रेरणा शर्मा, आज्ञा ढींगरा व इन्दू भारद्वाज जी ने भी अपनी कविता पाठ से मां व उसके असीम प्यार को उजागर किया। गीता झा जी ने भी मां के लिए खुबसूरत पंक्तियां सुनाई। तत्पश्चात उसके बाद अंजली गुप्ता ने भी स्वलिखित ‘‘गंगा का अवतरण’’ एकल नाटय प्रस्तुत किया। गंगा मां ने परिस्थितीवश स्वर्ग तथा अपने पिता का गृह त्याग कर पृथ्वी पर आई थी। उसी प्यार में बंधकर वह हमेशा के लिए हमारी हो गई। ऐसा ही तो हर स्त्राी का जीवन होता है। इस मार्मिक दृश्य से भावविभोर हो उठे थे फिर समय आया मनोरंजन का उसके लिए तंबोला खेला गया अल्का शर्मा ने बहुत शांति पूर्वक तरिके से खिलाया। जितने वालों को मां के कुछ पंक्तियां कविता, व गाने का कुछ लाईन सुनानी थी जैसे ‘ए मां तेरी सुरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी’ इस गाने पर सभी झूम उठे फिर आरंभ हुआ हास्य यो का सैशन जिसकी ससांधन महिला थी हमारी मेहमान डाॅ साही। उन्होंने बताया कि हसना एक कला है। योग है, सर्वश्रेष्ट दवा है जो पूरे शरीर में सकारात्मक उर्जा भर देता है। आजकल सभी लोग मशीनी जिंदगी व्यतीत करते है ऐसे करते-करते वे हसना भूल गये हैं। हमारी मेहमान डाॅ साही ने हमें बच्चों की तरह खिलखिलाना, व्यस्को की तरह खुश होकर ठहाके लगाना तथा बुर्जुगों की तरह मुस्कराना सिखाया। पूरा वातावरण हंसी के ठहाको से गूंज उठा। इसी रंगीन माहोल में सबने जलपान किया। मिटीग की समाप्ती हुई और सभी ने एक दूसरे से खुशी-खुशी विदा ली।

Home
Neighbourhood
Comments