Subscribe Now
Trending News

माता की चैकी से हुआ नव वर्ष का आगमन
Sector 61 Noida

माता की चैकी से हुआ नव वर्ष का आगमन

गत वर्षों की भांति इस नव वर्ष 2025 के आगमन पर भी अपने सेक्टर की एसोसिएशन ने 5 जनवरी को समस्त जन के भलाई एवं बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद स्वरुप भव्य माता की चैकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, महासचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर लाड के संग कार्यकारिणी एवं करीब 400 से जयादा लोग उपस्थित हुए। माता के गुणगान का भजन व् भेंटों से सुंदर मनमोहक तरीके गाने के लिए महेश राज एवं पार्टी को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अति मनमोहक माता के दरबार को स्थापित कर 4 घंटे तक अपनी प्रस्तुतियों से सबको बांधे रखा। आयोजन बहुत ही सुव्यवस्थित था और लोगों का जबरदस्त ठण्ड के बावजूद जोश देखते ही बनता था। भंडारा प्रशाद भी अच्छा रहा लोगों ने खूब छक कर खाया।

Home
Neighbourhood
Comments