Subscribe Now
Trending News

महीनों से H ब्लाक, सेक्टर 41 के निवासियों को मिला गटर जैसा गंदा पानी
Sector 40 & 41 Noida

महीनों से H ब्लाक, सेक्टर 41 के निवासियों को मिला गटर जैसा गंदा पानी

द्वारा H ब्लाक सेक्टर 41 के निवासी

साफ पानी जनता को प्रदान करना सरकार एवम् प्रशासन का कर्तव्य है। परंतु लगभग पिछले २ महीनों से H ब्लाक, सेक्टर 41 के निवासियों को गटर जैसा गंदा पानी नोएडा अथाॅरिटी द्वारा प्राप्त हो रहा है। निवासियों ने कई बार इस विषय में जल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। जल विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों के बाद भी अभी तक निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है और वह गंदे पानी को इस्तेमाल करने के लिए विवश है। गंदे पानी के प्रयोग के कारण निवासी रोगों से भी ग्रस्त हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है जिसका तुरंत समाधान करने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिए।

Home
Neighbourhood
Comments