Subscribe Now
Trending News

महान लेखक प्रेमचंद्र की जन्म तिथि पर एक गोष्ठी
Sector 93 Noida

महान लेखक प्रेमचंद्र की जन्म तिथि पर एक गोष्ठी

हिन्दी साहित्य में प्रमचंद्र का विशिष्ट स्थान है। हिन्दी साहित्य में उनके योगदान से सभी भली भांति परिचित हैं। वो आज भी लोकप्रिय हैं। प्रेमचंद्र के जन्म तिथि के अवसर पर हमारे प्रांगण के प्रतिष्ठत निवासी शांतनु जी नें अपनें निवास स्थान पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। शांन्तनु जी स्वंय भी हिन्दी साहित्य के प्रेमी हैं और इस दिशा में निरंतर कार्यरत हैं। अनेंक साहित्य प्रेमी इस गोष्ठी में शामिल थे। इस अवसर पर हमें प्रेमचंद्र जी के जीवन के कुछ रोचक तथ्य भी सुननें को मिले। इसके अतिरिक्त उनकी चर्चित कथाओं की बहुत ही सुन्दर तरह से प्रस्तुति की गई। शांतनु जी नें बहुत ही रोचक ढंग से कहानियों का पाठ किया जिसका सभी नें आनंद उठाया। अतिथियों में सुश्री कनुप्रिया, सुश्री सुनीता सिंह और श्री यासीन भी हमारे बीच उपस्थित थे। साहित्य के क्षेत्रा में ये परिचित नाम हैं, इन्होंनें भी कहानियों का पाठ किया और इनकी भी शैली बहुत रोचक थी। कहानी के पात्रा जीवंत हो उठे हों जैसे। सच में यह एक बहुत ही रोचक और जीवंत संध्या थी। हम सभी शांतनु जी के बहुत आभारी हैं जो हमेशा ही हिन्दी साहित्य के लिए क्रियाशील रहतें हैं और उनके प्रयत्नों के कारण ही हम सब भी इस तरह गरिमापूर्ण गोष्ठियों के साक्षी बनतें हैं।

Home
Neighbourhood
Comments