Subscribe Now
Trending News

मंदिर में गोवर्धन पूजा
Sector 75 Noida

मंदिर में गोवर्धन पूजा

दिनांक 02-11-24 को सायं 5 बजे से गोल्फ सिटी प्लाॅट ८ मंदिर में गोवर्धन पूजा की गई। इस पूजा में कढ़ी-चावल, अन्नकूट और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर समिति की ओर से 56 भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई। निवासीगण अपने घरों से कढी-चावल और अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर पूजा हेतु लाए।
मुहूर्त का समय गोधूलि बेला था दंतकथाओं के अनुसार सियार/गीदड़ के बोलने के पहले गोवर्धन पूजा सम्पन्न होनी चाहिए।

Home
Neighbourhood
Comments