Subscribe Now
Trending News

भारतीय पर्वो में नागरिकों का दायित्व
Safdarjung Enclave

भारतीय पर्वो में नागरिकों का दायित्व

भारत पर्वों का देश है दीपावली, दशहरा, रक्षाबंधन आदि। जब हम उत्सव मनाते है तो पूजन आदि करतें हैं जिसमें हम मूर्ति पूजा करते, फल, फूल अर्पित करते हैं और उत्सव के पश्चात हम मूर्तियों को तथा फूल पत्तों को इधर उधर पेड़ों के नीचे फेंक देते हैं। नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण की रक्षा करें तथा तरीके से मूर्तियों, फूल पत्तों का निरादर ना करें तथा, मूर्तियों को उचित स्थान पर प्रतिस्थित करें तथा फूल पत्तों का स्वाद के रूप में प्रयोग करें। मैं आज हर्ष के साथ बताना चाहती हूं कि मेरी चिरपरिचित दोस्त श्रीमती नीतू अग्रवाल ने इस क्षेत्रा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। हम सबके लिये उदाहरण है। मैं फोटोग्राप्स के साथ आपको सूचित कर रही हूं, ताकि ये संदेश जन-जन तक पहुंचे हम उसक अनुसरण करें। प्रचार प्रसार करें।

Home
Neighbourhood
Comments