Subscribe Now
Trending News

Sector 50 A-E

बिजली का न होना कितना पीड़ादायक

कुछ ही दिन पहले, सैक्टर 50 में, मैं व मेरी अन्य सहेलियों के साथ बैठे लैपटाॅप पर काम कर रहे थे, कार्य बेहद आवश्यक था कि अचानक से बिजली बंद पड़ गई। अब क्या करें? काफी समय तक जब बिजली नहीं आई तो बिजलीघर फोन किया। वहां पर जबाब मिला कि कुछ फाल्ट हो गया है, अभी एक घंटे तक बिजली नहीं आएगी। सब लोगों का काम जरूरी था, सब लोग हताशा से भरे कार्य को बीच में ही छोड़ कर उठ गये। सब के सामने किरकिरी हुई सो अलग। ऐसे कितनी बार होता है कि किचन में काम कर रहे होते हैं और बिजली उपकरण बंद पड़ जाता है। खाना बनाने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

यहां बिजली बंद पड़ने का कोई सौलिड कारण नहीं बताया जाता, पर सैकटर 50 के निवासियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती का असर गर्मियों में अखर जाता है। इन्वर्टर भी आखिर कितना ही चल पाएगा। व पावरलोड ज्यादा वाली चीजें इस्तेमाल नहीं की जा सकती। कहीं कहीं तो पेड़ों के बड़ा होने तथा बिजली की तारें पुरानी होने के कारण नीचे को लटक गई है। इन पर पक्षी बैठते हैं तो ये हवा में झूलती है, इन्हें बदलना अनिवार्य है।

तार रिपेयरिंग तथा नये केवल डलने का काम बड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। 50 सैकटर के बिजली घर व विधुत विभाग को इस तरफ
ध्यान देना अनिवार्य है, जिससे सैकटर 50 व आसपास के लोगों को बिजली कटौती से राहत मिल सके। आज बिजली मनुष्य के लिए एक वरदान है। ये उर्जा का बड़ा स्त्रोत है। जिसका इस्तेमाल अनेक उपकरणों के लिए किया जाता है। इसको उचित तरीके से निवासियों तक पहुंचाना प्राधिकरण का काम है।

एक सर्कुलर का विवरण नीचे दे रही हूं, ऐसे सर्कुलर आये दिन सैकटर 50 व आसपास के लोगों के लिए अक्सर प्रकाशित होते हैं। जिनसे आए दिन लोग त्रास्त होते रहते हैंः

आप सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र सैक्टर 50 ओल्ड पर कल दिनांक 26/11/2024 को पुरानी व खराब वी सी बी बदलने हेतू लगभग 12 घंटे सुबह 10ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक का शट डाउन रहेगा सप्लाई वाधित एरिया ब्लाॅक ए, बी, सी, डी, ई, एफ, सैक्टर मार्केट, रेल नगर, कैलाश धाम….

विद्युत विभाग का कार्य चल रहा है, परन्तु बहुत धीमी गति से। कब वह दिन आयेगा, जब हम सब के घरों में हर समय बिजली उपलब्ध होगी।

Home
Neighbourhood
Comments