Subscribe Now
Trending News

Sector 61 Noida

बागवानी सूखे पत्ते का उपयोग करके अपने पौधौ के लिए पत्तियो की खाद बनाए

बागवानी एक ऐसा शौक है, जिस से मनको बहुत खुशी मिलती है और हम नया नया कुछ-कुछ सीखते भी है। आज कल पतझड का मौसम है, हर तरफ सूखे पत्ते दिखते है। इन पत्तो का उपयोग करके अपने पौधौ के लिए पत्तियो की खाद बनाए।सूखे पत्ते किसी भी पेड के हो। अपनी जरूरत के हिसाब से पत्तिया ले, सूखी पत्तियो को छोटा छोटा कर ले। एक बडी बाल्टी या मोटा पोलीथीन बैग ले, इस मे तीन चार इंच मोभटी सूखी पत्तियो की तह डाले और उनके उपर पानी छिड़क दे। ऐसा बार बार करे जब तक आप की बाल्टी या बैग अच्छी तरह भर नही जाता। अब आखिर में मोटा कपडा, पुराना तौलिया, जूट की बोरी को गीला करके अच्छी तरह दबा कर ढक दे। बाद मे उपर से प्लास्टिक की शीट से ढक कर किसी कम धूप वाली जगह पर रख दे।15-20 दिनो बाद इसको देखे, नमी कम हो तो पानी या पुरानी छाछ मे पानी मिला कर छिड़काव करे। हर बार पत्तियो को उलट-पलट आवश्य करे, और ऐसा 3-4 बार करे। जब पत्ते गलकर 30ः रह जाए और रंग काला हो जाए तब आपकी खाद तैयार हो गई। अब प्लास्टिक की शीट पर इनको निकालकर धूप मे सूखा ले, हाथ से मसलने पर यह बारीक हो जाती है, और फिर छलनी से छानकर प्रयोग कर ले। उपर से जो मोटा भाग निकला है उस को गमलो की मिट्टी मे डाल दो या दुबारा खाद बनाने मे प्रयोग कर ले, यह खाद बहुत हल्की, खनिज से भरपूर, मिट्टी को भुरभुरा बनाती है। पौध लगाने के लिए अति उत्तम होती है।

अगली बार किचन वेस्ट से खाद बनाएगे।।

Home
Neighbourhood
Comments