Subscribe Now
Trending News

बहुत सुकून भरा कार्यक्रम मैत्री की मीटिंग
Sector 40 & 41 Noida

बहुत सुकून भरा कार्यक्रम मैत्री की मीटिंग

18 जनवरी को मैत्री की मीटिंग थी और 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मन्दिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी। अवसरानुकूल मैत्री में भी इस अवसर पर सब कुछ राममय था। वस्त्रों के रंग की थीम भी पीली या नारंगी रखी गई थी जिसका पालन सभी ने किया था।

सबके कल्याण के लिए ‘‘सर्वमंगल…’’ भजन से शुरुआत हुई तत्पश्चात सबने मिलकर प्रसिद्ध भजन ‘‘मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँग’’ ढोलक पर निर्मला जी ने मधुर संगत की।

उसके बाद इसी भजन पर आधारित एक गेम था जिसके ईनाम जीते – नेहा और रितु ने।

दूसरा गेम था ‘‘सीता स्वयंवर’’ जिस में दस ग्रुप बनाए गए और आँखें बंद करके अपने राम को माला पहनानी थी। इस में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका क्योंकि हर एक ने अपने राम की पहचान पहले ही कर ली थी और सही जगह माला पहना दी।

फिर एक अंत्याक्षरी हुई जिसमें ईनाम जीता दीपिका ने। तत्पश्चात जनवरी माह में जिन भी सदस्यों के जन्मदिन थे उनको शुभकामनाएँ दी गईं।

फिर तम्बोला की बारी आई, वो भी त्यौहारों और रामायण पर आधारित था।

बहुत सुकून भरा कार्यक्रम रहा। अंत में समोसे, जलेबी, मठरी, बिस्किट और चाय के अल्पाहार के साथ सभा का समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments