Subscribe Now
Trending News

बसन्त पंचमी पूजा
Sector 77 Noida

बसन्त पंचमी पूजा

इस वर्ष एक अद्भुत् सयोंग देखने को मिला बसंत पंचमी तथा गणतन्त्रा दिवस एक ही दिन 26 जनवरी को मनाया गया।

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन को बसंत पंचमी कहा जाता है। बसंत पंचमी को सरस्वती देवी का आर्किभाव दिवस माना जाता है। इसलिए इस दिन को विधा की देवी माँ सरस्वती की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवती सरस्वती विधा बुद्धि-ज्ञान और वाणी की अधिष्ठात्राी देवी है। भगवती शारदा अपने उपासको के लिए निरंतर ज्ञानामृत की धारा प्रवाहित करती है। उनका विग्रह शुद्ध ज्ञानमय, आनन्दमय है।

सोसायटी मंदिर परिसर मेें बसंती की पूजा प्रातः 8 बजे प्रारभ हुई। पडिंत श्री अमरनाथ जी शंख बजाकर पूजा करने की घोषण की तत्पश्चात् दीक्षित ने सरस्वती द्वादश नामावली का वाचन किया गया तथा सरस्वती स्त्रोत का सस्वर पठन किया गया अंजू शर्मा ने सुमधुर वाणी में भजन गाकर माता को प्रसन्न किया। इस अवसर अनेको भक्तगन उपस्थित थे। विमल कुमार जैन, कृष्ण मोहन शमार्, प्रमोद दीक्षित, के.सी शर्मा तथा रानी शर्मा, प्रभा ग्रोवर, अमिता कौशिक, पुष्पा बजाज, अशुं गोविल, इन्दु जैन आदि भक्त जन सरस्वती मां का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए उपस्थित थे।

Home
Neighbourhood
Comments