Subscribe Now
Trending News

बसंत तो आएगा ही…
Sector 93 Noida

बसंत तो आएगा ही…

टावर गिरनें से ऋतु के पौधों के रोपण में कुछ विलम्ब हुआ

पूरे प्रांगण में मौसमी फूल-पौधे अभी तो पनप ही रहे हैं… इनमें फूल कब आएंगे? हर वर्ष इन दिनों तो लाॅन लहलहा उठते थे। बसंत तो आ चुका!

लेकिन यहां तो उसका कुछ असर ही नहीं दिख रहा! अभी तो घासों पर ओस की बूंदें ठहरी हैंय रात कितनी ठंढी थी इसकी गवाही दे रही हो जैसे। मौसम ने करवट ली। धीरे-धीरे सिमटे, ठिठुरे पौधों नें अब खुलना शुरू कर दिया, जैसे नवजात शिशु आंखें खोलने का प्रयत्न कर रहा हो।

इस वर्ष शीत ऋतु के पौधों के रोपण में कुछ देर हो गई, सुपरटेक के टावर गिरनें के बाद हमारी सोसायटी में भी उसका असर था। वह सब व्यवस्थित करते हुए कुछ विलम्ब हुआ। लेकिन देर से ही सही, अब प्रांगण में अनगनित फूल-पौधे लहलहा उठे। पक्षी चहचहा उठे… चारों ओर इंद्रधनुष के सारे रंग बिखर गए, देर से ही सही प्रांगण अब एक गुलदस्ते की तरह सज गया। मौसम में भी अब कुछ गरमाई है, जो कि पौधों के लिए अनुकूल है। खिली धूप, सुंदर फूल पौधे प्रकृति नें रंग, सुगंध सब कुछ उन्मुक्तता से बिखेर दिया, सौदर्य अपनी चरम सीमा पर है। अब हमारे द्वार भी बसंत आया… बसंत तो आएगा ही!!

द्वारा मीना शर्मा (1854, ऐटीएस विलेजय 8076456439)

Home
Neighbourhood
Comments