Subscribe Now
Trending News

Sector 61 Noida

बरसात आई नही की नालिया हुई जाम

अबकी बार दिसम्बर में एक ही दिन में रिकाॅर्ड बारिश हुई और ऐसी की लोगों समझ में नहीं आया की सर्दी की बारिश है या फिर मानसून दोबारा आ गया है.. ठंड तो बड़ी ही लेकिन साथ में नालियों का भी बुरा हाल हो गया…नालियों की सफाई न होने के कारण पानी का जमाव अधिकांश स्थानों पर देखने को मिला.. क्योंकि कभी नालियां साफ हुई हो तो…मन में तो यह बैठ जाता है की अब तो मानसून गया अब क्या जरूरत, अगली बार देखेंगे और अगली बार नहीं आता नालियों की दुर्दशा वैसी रहती है..नालियों के उपर अतिक्रमण भी एक बड़ा कारण है..ज्यादातर घरों में अतिक्रमण दिखाई पड़ता है. जब बारिश आती है पानी कैसे बाहर निकले क्योंकि पानी निकलने का माध्यम नाले तो मिटटी, कूड़े इत्यादि से भरे पड़े हैं…लेकिन दोष तो हम नोएडा अथाॅरिटी को ही देंगे, हमने क्या किया यह नहीं देखेंगे…मानसून का इंतजार मत करिये.. अभी से सफाई प्रारम्भ कर दीजिये वरना वो ही ढाक के तीन पात…यानी खुद तो परेशान होंगे ही दूसरे भी परेशान रहेंगे..

Home
Neighbourhood
Comments