Subscribe Now
Trending News

बप्पा का उल्लास
Sector 93 Noida

बप्पा का उल्लास

गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र से होते हुए अब भारत के अनेक प्रांतों मों भी धूमधाम से मनाया जाता है। लोग बहुत उत्साह और भाव से बप्पा को अपनें घर लातें हैं। पूरे भक्तिभाव से उनका भोग बनाना, प्रसाद बनाना, आरती पूजा… यह समझिये कि घर का वातावरण ही उल्लासमय हो जाता है। पूरे विधिविधान से सेवा, भक्ति के बाद अब समय आता है विसर्जन का, यह कठिन समय होता है श्रद्धालुओं के लिए। भरे मन से श्रद्धालु उन्हें विसर्जित करतें हैं और अगले वर्ष उन्हें फिर से आमंत्रित करतें हैं। दस दिनों तक बप्पा घर को हर्ष और उल्लास से भर देतें हैं। हमारी सोसाइटी एटीएस विलेज, में भी इस वर्ष मोना पंजाबी (१५६१), ज्योति सिंह (१८४१), ममता सेठ (६६४२) नें गणेश जी की स्थापना किया। अन्य श्रद्धालु भी सेवा आरती में सम्मलित रहे। इस तरह सबने इस त्यौहार को आनंद से मनाया।

Home
Neighbourhood
Comments