Subscribe Now
Trending News

प्रतीक विस्टेरिया डेली मंदिर आरती ग्रुप के सदस्यों की यात्रा
Sector 77 Noida

प्रतीक विस्टेरिया डेली मंदिर आरती ग्रुप के सदस्यों की यात्रा

प्रतीक विस्टेरिया डेली मंदिर आरती ग्रुप के सदस्यों द्वारा 11/09/2024 की सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी की सुखद यात्रा के बाद 2 दिसम्बर को पुनः ग्रुप के 19 सदस्य एक बार फिर महेश चंद सिंघल के नेतृत्व मैं, मुकेश भसीन, संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मनमोहन सिंह, विपिन जैन के विशेष सहयोग से 2 दिसंबर 2024 को प्रातः 4ः30 बजे अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, मिर्जापुर, प्रयागराज के लिए रवाना हुए। अयोध्या में राम लला तथा अन्य मंदिरों के बड़ी ही सहजता से दर्शन, सायं कालीन आरती, सरयू नदी में स्नान, नौकायन का आनंद लिया। बनारस मै काशी विश्वनाथ मंदिर मैं भगवान भोले बाबा के दर्शन तथा जलाभिषेक किया। गंगा स्नान तथा क्रूज की सवारी एवं उसके माध्यम से भिन्न भिन्न घाटों के दर्शनों का तदोपरांत गंगा आरती एवं अगले दिन सारनाथ यात्रा आदि का आनंद लिया। बनारस के स्वादिष्ट भोजन विशेष रूप से कचैरी, जलेबी, मलइयो, रबड़ी लस्सी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर की कोल्ड काफी विद ice cream आदि को शायद कोई नहीं भूला पाएगा। अगले दिन प्रातः मां विंध्यवासिनी देवी के मिर्जापुर मंदिर मैं दर्शन हेतु रवाना हुए, जहां श्री केसरवानी जी तथा उनकी धर्मपत्नी अनीता जी द्वारा प्रतीक विस्टीरिया निवासी द्वारा सभी भक्तजनों का स्वागत किया, उन्होंने विंध्यवासिनी माता के सुलभ दर्शन तथा सभी के लंच की व्यवस्था की । सभी भक्तजन तत्पश्चात प्रयागराज मै विजय अग्रवाल जी इलाहाबाद निवासी के मार्गदर्शन में लेटे हुए संकट मोचक श्री हनुमान जी महाराज जी के दर्शन तथा संगम में डुबकी लगाने के बाद भक्तजन अपनी अपनी मधुर स्मृति को सहेजे हुए 07/12/2024 की प्रातः बेला मै सुबह वापिस नोएडा लौटे। कोई भी यात्रा बिना मनो विनोद, मनोरंजन के बिना अधूरी ही रहती है अतः श्रीमति सुनीता सिंह तथा मति शिखा जैन तथा अन्य ने बहुत ही सुंदर ढंग से सभी को हंसने हंसाने के लिए समय समय पर विशेष रूप से यात्रा के दौरान मजबूर कर ही दिया। प्रकाश भारती और नीरजा जी ने गंगा मैया के भजन गा कर माहौल को भक्तिमय बनाया।

इस बार भी काफी श्रद्धालुओं को प्रशासनिक कारणों की वजह से साथ में टूर मै शामिल ना कर पाने का अफसोस रहा।

प्रोग्राम के समाप्ति के बाद 17/12/2024 को टूर में विशेष सहयोग देने वालों के लिए एक सम्मान समारोह प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर परिसर मै एक आयोजन किया गया जिसमें श्री केसरवानी जी को न्यू तीर्थ यात्रा ग्रुप के सदस्यों की तरफ से, उमेश जी को टूर के आर्गनाइजर महेश चंद सिंघल जी द्वारा गिफ्ट दे कर, तथा श्री मुकेश भसीन, संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रकाश भारती, गायत्राी राय जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसका बड़ी संख्या में निवासियों ने करतल ध्वनि से तालियों के द्वारा खुशियों को जाहिर किया गया। सभी ने महेश चंद सिंघल जी का यात्रा का सफल आयोजन करने की मेहनत के लिए स्वागत किया तथा इस तरह की तीर्थ यात्रा समय-समय पर कराते रहने का अनुरोध किया। श्री सिंघल जी द्वारा उनके अनुरोध का निम्न रूप से जवाब दिया। मुकेश भसीन जी द्वारा वोट आफ थैंक्स के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments