Subscribe Now
Trending News

प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव
Sector 77 Noida

प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव

प्रतीक विस्टीरिया श्री मनका- मेश्वर मंदिर, सैक्टर 77 प्रतीक विस्टेरिया में 23-04-2024 दिन मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र जी सिंघल के देख रेख में ए ओ ए तथा न्यास के सदस्यों की सहायता से मन्दिर परिसर में सारा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक, व्यवस्थित तरह से मनाया गया। भारी संख्या मैं उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ से मंदिर परिसर तथा आस पास का पूरा छेत्रा एक बड़े तीर्थ स्थल के रूप मैं बदल गया। निर्धारित समय शाम 5 बजे सुन्दर काण्ड का संगीतमय पाठ, पंडित रजनीश मिश्रा के द्वारा किया गया। सभी श्रद्धालुगण भाव भक्ति भावना से ओत-प्रोत होकर बड़े ही अनुशासित ढंग से ढोलक, मंजीरो के साथ सुंदरकांड पाठ, भजन आदि में झूमते रहे। भक्तो की इतनी लम्बी लम्बी कतार शिवरात्रि, जन्माष्टमी पर्वो पर ही प्रायः रुप से देखी जाती हैं। भक्तों की परीक्षा लेने हेतु आंधी, बारिश भी आई लेकिन भक्तो के उत्साह मैं कोई कमी नहीं थी। प्रसाद एवम मिल्क शेक वितरण की व्यवस्था श्री मुकेश भसीन जी के नेतृत्व मैं उनकी टीम के सदस्य एम पी मित्तल, विपिन जैन , हरवीन गिरोत्रा, केसरवानी जी, उमेश गोयल, प्रमोद अग्रवाल, डाॅ. एन के वर्मा, रमेश बंदलीश , अरविंद शुक्ला आदि ने बहुत ही मेहनत से अपनी जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाई। इसके अतिरिक्त प्रतीक विस्टीरिया और आसपास की सोसाइटी के भक्तो ने अपनी तरफ से इतना प्रसाद देर रात्रि तक बांटा की चारो और देखकर तो ऐसा लग रहा था कि प्रसाद का भंडारा चल रहा है। हनुमान बाबा के मनपसंद लड्डू , बूंदी , चूरमा का अंबार लगा था कुछ भक्त बड़ी मात्रा में समोसे छोले , जलेबी, बांट रहे थे। धार्मिक कार्यों में महिलाओं का धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष ही सहयोग रहता है, सभी बहिनें एक विषेश ड्रेस कोड मैं सुंदरकांड, भजन आदि ढोलक, मंजीरों तथा नृत्य के साथ निर्धारित समय तक करती रहीं। सभी भक्तजनों के राम नाम का चंदन टीका भी लगाया गया। श्री मति प्रकाश भारती, मंदिर महिला प्रभारी तथा उनकी टीम की सदस्यों सुनीता जी , विजय लक्ष्मी, गायत्री राय, नीलम बेरी, रीता गोयल, मीरा बंसल, निर्मला खरे, रीना राना, कृति शर्मा का सहयोग भी सराहनीय रहा। सरिता वर्मा तथा शालिनी सिंह ने बहुत ही सुंदर फोटो एवम वीडियो कंपोज्ड की।

प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर न्यास की तरफ से सभी भक्तजनों और सह्योगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments