Subscribe Now
Trending News

प्रतीक विस्टिरिया में अखन्ड रामायण का पाठ
Sector 77 Noida

प्रतीक विस्टिरिया में अखन्ड रामायण का पाठ

प्रभु इच्छा के अनुसार दिनांक 18 मार्च को प्रतीक विस्टेरिया स्थित मनकामेश्वर मन्दिर के प्रांगण में अखन्ड रामायण के पाठ का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतीक निवासियों ने उत्साह पूर्वक, पूरी श्रद्धा के साथ भागीदारी की। सुबह से ही मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई तथा पाठ के पूरे समय श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। कहते हैं कि भगवान भी अपने भक्तों की कड़ी परीक्षा लेते हैं परन्तु उन्हें कभी असफल नहीं होने देते।

रामायण पाठ के दौरान ही मूसलाधार बारिश ने सभी को अचंभित तथा चिन्तित कर दिया। एक बार तो लगा की कुछ विघ्न पड़ेगा अखंड पाठ में। परंतु प्रभु कृपा तथा आयोजकों की समयोचित व्यवस्था से कार्यक्रम बिना किसी विघ्न के चलता रहा तथा श्रद्धालुओं की भक्ति के सामने भगवान भी झुक गये और जोर शोर से खुद भी पाठ मैं शामिल हो गए। इसके लिये आयोजक मंडली विशेष रूप से महेश सिंघल जी, रमेश बंदलीश जी, गौरव मित्तल जी दीपेश बंसल जी आदि धन्यवाद के पात्रा हैं जिन्होंने आनन-फानन बारिश से बचाव का इंतजाम कर दिया और श्री रामायण पाठ अखंड चलता रहा।

मंदिर महिला समिति के योगदान विशेषरूप से श्री मति प्रकाश जी, रीता गोयल जी, मीरा बंसल जी, गायत्राी जी के सहयोग को भी नही भुलाया जा सकता 19 मार्च को अखंड रामायण पाठ के पूर्ण होने पर हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जो कि शाम तक चलता रहा तथा निवासियों एवं अन्य भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

पूर कार्यक्रम के इतने सफल तथा सकुशल आयोजन के लिये मन्दिर समिति का हार्दिक धन्यवाद तथा साधुवाद।

Home
Neighbourhood
Comments