Subscribe Now
Trending News

पिकनिक एवं होली मिलन समारोह
Sector 77 Noida

पिकनिक एवं होली मिलन समारोह

सीनियर सिटिजन फोरम, प्रतीक विस्टीरिया के सदस्यों ने दिनांक 5 मार्च 2023 को फोरम द्वारा आयोजित पिकनिक तथा होली मिलन कार्यक्रम में सपत्नीक भाग लेकर भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम अतिसुन्दर तथा मनभावन रहा। सभी प्रतिभागी निश्चित समय पर मेघदूतम पार्क में पंहुच गये। जहां पहुँचने पर माननीय अध्यक्ष जे पी माथुर जी ने सभी का स्वागत किया तथा यह घोषणा की क्या आज के कार्यक्रम में सब पुरुषों को सिल्वर से तथा सभी महिलाओं को पर्ल से सम्बोधित किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के साथ किया गया जिसे सभी ने अपनी अपनी मधुर आवाज में भावपूर्ण तरीके से गाया। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुए श्री हरपाल सिंह जी एवं नानक चंद रंगानी जी ने जनवरी एवं फरवरी माह में पड़ने वाले साथियों के जन्मदिन एवं विवाह की वर्ष गांठ वाले सदस्यों को बुलाया और उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात सभी ने अल्पाहार तथा गर्मागर्म चाय का आनन्द लिया।

रमेश कुमार बंदलिश जी ने सभी सिल्वर को तथा रंजना बंदलिश ने सभी पर्ल को होली मिलन का टीका लगाकर होली की बधाई दी। इसके पश्चात सब सदस्यों ने मस्ती भरे वातावरण में तंबोला के खेल का आनन्द लिया इसके पश्चात फिल्मी ज्ञान पर एक क्विज प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता हमारे प्रिय बंदलिश दम्पति ने तैयार किया था। इसमें अशोक अदलखा जी एवं एनके बेरी जी विजेता रहे। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों ने हिंदी इंग्लिश जंबल काउंटिंग गेम का आनन्द लिया जिसमें श्रीमती गर्ग एवं श्री एन के बेरी विजेता रहे।

इसके पश्चात होली मिलन समारोह का मस्ती भरा धमाल शुरू हुआ जिसमें सबने बढ-चढ़ कर मस्ती की। इसमें मनमोहन सिंह जी रमेश बंदलिश और नानक चंद रंगानी जी का योगदान सराहनीय रहा। ज्वाला प्रसाद माथुर जी तथा आदरणीय ऊषा भाभी जी के होली के मधुर गीत तथा मस्ती भरी अदाओं ने कार्यक्रम की मस्ती को चरम पर पहुँचा दिया । सभी पर्लज ने होली मिलन समारोह में एक से बढ़ एक गाने गाकर कार्यक्रम की शोभा मे चार चाँद लगा दिये ।

सबसे बड़ी खुशी की बात ये रही कि सारा कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से सम्पन्न हुआ।अंत में पारितोषिक वितरण तथा जे पी गुप्ता जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। हमारे इस कार्यक्रम में मान के सी अग्रवाल जी जो 85 | हैं और सबसे कम उम्र की श्रीमती चैधरी, दोनो का विशेष योगदान रहा।

Home
Neighbourhood
Comments