Subscribe Now
Trending News

निर्जला एकादशी पर दूध, शरबत छबील
Sector 77 Noida

निर्जला एकादशी पर दूध, शरबत छबील

निर्जला एकादशी के अवसर पर 18-06-2024 दिन मंगलवार को श्री मनकामेश्वर मंदिर परिसर सैक्टर 77 पर दूध, शरबत छबील की बहुत बड़े स्तर पर दोपहर 11 बजे से राहगीरो के लिए व्यवस्था की गई। प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष, इस लेख के लेखक ने बताया छबील सुबह 11 बजे से शुरू होकर और शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों , ऐ ओ ए के सहयोग से जारी रही। जिसमें सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों एम पी मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, उमेश गोयल, मुकेश भसीन, विपिन जैन, एस आर गोयल, जे के वर्मा, अरविंद शुक्ला, हरविन गिरोत्रा, सौरभ श्रीवास्तव, आर के मिश्रा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, रमेश बंदलीश, के सी अग्रवाल आदि तथा युवाओं गौरव मितल, सुनील बंसल, नीरज विरमानी, नवनीत जोहरी, आनंद सिंह, निखिल कुमार आदि तथा महिलाओं श्री मति सुनीता गोयल, रूचि जोहरी, कृति गौर, शालिनी किशोर, वर्षा श्रीवास्तव आदि तथा मार्ट – मोर के स्टाफ ने सेवा मैं बढ़ चढ़कर भाग लिया श्री एस आर गोयल जी की तरफ से कचोरी आलू भी वितरित किए गए।

मंदिर न्यास समिति सभी का दिल से हार्दिक धन्यवाद देती है। तथा सभी के सुख, स्मृद्धि की कामना करती है।

Home
Neighbourhood
Comments