Subscribe Now
Trending News

नासिरा शर्मा – हिन्दी साहित्य की प्रतिष्ठित लेखिका
Sector 93 Noida

नासिरा शर्मा – हिन्दी साहित्य की प्रतिष्ठित लेखिका

नासिरा शर्मा, हिन्दी साहित्य की प्रतिष्ठित लेखिका हैं। उन्होंनें अनेक कहानियां और उपन्यास लिखे हैं, जिनके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। अभी उन्हें व्यास पुरस्कार से भी स्म्मानित किया गया है। अभी हम सभी सखी सहेली के सदस्यों को उनसे प्रत्यक्ष मिलनें और बातचीत करनें का अवसर मिला। यह हम सबके लिए एक विशिष्ट अवसर था। दिनांक 22 अगस्त, दिन में 11 बजे हमारी गोष्ठी, वीनू सेन जी के निवास 5581 पर थी। नासिरा जी हमारी गोष्ठी की अतिथि थीं। यह वीनू सेन जी के प्रयत्नों से ही सम्भव हो सका, जिसके लिए हम सभी सदस्य आभारी हैं। वीनू जी अतिथि सत्कार में भी माहिर हैं यह किसी से भी छुपा नहीं है। कुल मिलाकर यह गोष्ठी बहुत सरस और स्मरणीय रही।

Home
Neighbourhood
Comments