Subscribe Now
Trending News

‘‘नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ पर योग शिविर का आयोजन
Vasant Kunj

‘‘नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ पर योग शिविर का आयोजन

दिनांक 21.06.23 को भारतीय योग संस्थान के जिला वसंत कुंज द्वारा, आज प्रातः एक विशाल योग कार्यक्रम, सी ब्लाॅक वसन्त वाटिका पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि डा. संजीव चैरसिया (विधायक पटना) एवं विशिष्ट अतिथि श्री जगमोहन मेहलावत (पार्षद वसंत कुंज) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमिता मेहरा एवं योग संचालन मंत्राी वसंत कुंज श्री सतीश डोगरा व केंद्र प्रमुख श्रीमती निर्मला कटारिया द्वारा किया गया। जिला प्रधान श्री आर पी त्रिपाठी जी ने ध्यान व अंत में पधारे हुए अतिथि गण एवं समस्त साधक-साधिकाओं का धन्यवाद श्री विजय उप्पल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्वल्पाहार के साथ सउल्लास सम्पन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments