Subscribe Now
Trending News

नवरात्रि के नौ दिनों
Sector 40 & 41 Noida

नवरात्रि के नौ दिनों

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। ये नौ रूप हैं- शैलपुत्राी, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा देवी, कूष्मांडा देवी, स्कंद माता, कात्यायनी, मां काली, महागौरी और सिद्धिदात्री।

इस बार हम लोगों ने भी मिलकर शक्ति के नवरूपों की उपासना बड़ी धूम-धाम से घरों में भजन और कीर्तनो के साथ की। सभी घरों में बारी बारी 9 दिन माँ की ज्योति जलायी और पूजा अर्चना कर भजन गाकर माँ का आवहन किया। ई-111 मे प्रेरणा जी ने माँ के शेर की और प्लशा गोयल छोटी सी कन्या ने मां की भूमिका निभाई फिर प्रेरणा जी ने मां को शेर की सवारी करा सबका मनमोह लिया। यह भव्य नजारा देख सभी आश्चर्य चकित रह गए। सभी भक्तौ ने माता का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर विनती की। कीर्तन के दौरान उन्नति के बच्चै ने भी नाचगान किया। नवरात्रि के ये 9 दिन बहुत सुख, शांति और समृद्धि देने वाले होते है। अंत में हमने राम नवमी पर छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराया और माता रानी का भंडारा कर सभी भक्तगणो को प्रसाद बाँटा। मिलकर सभी ने माँ के जयकारे लगाये।

Home
Neighbourhood
Comments