Subscribe Now
Trending News

नवरात्र में भजन कीर्तन
Sector 93 Noida

नवरात्र में भजन कीर्तन

9 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो गये थे। इस समय शक्ति के 9 रूपो की उपासना की जाती है। पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में नवरात्र पर्व बेहद उत्साह से 9 दिन भजन कीर्तन , उपवास रख कर मनाया गया। सीनियर महिलाओ ने क्लब हाउस में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया। सुरीली आवाज में गाये गये भजन, साथ मे नृत्य करते हुए तीन घण्टे कहाँ व्यतीत हो जाते थे, पता ही नही चलता। सोसाइटी में रहने वालो ने अपने निवास पर भी पूजा की। श्रीमति उषा जैन के फ्लैट पर दोपहर 11 बजे सभी सखिया एकत्रित हुई। दो घण्टे तक भजन कीर्तन एवम नृत्य में सभी भक्ति रस में डूबे रहे। इसी प्रकार श्री मति संतोष पहुजा ने भी अपने निवास पर भक्ति रस का आयोजन किया। वह स्वयं भी बहुत ही अच्छी ढ़ोलक बजाती है। अंत मे प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। अगले वर्ष नवरात्री इससे भी अधिक भव्य रूप में मनायेगें।

Home
Neighbourhood
Comments