Subscribe Now
Trending News

नए साल की शुरुआत नए तरीके से
Sector 77 Noida

नए साल की शुरुआत नए तरीके से

हर माह की अपनी-अपनी विशेषता होती है। पर जनवरी का आगमन अपने आप मे अंग्रेजी नववर्ष का प्रतीक है। हर वर्ष जनवरी के प्रथम और 31 दिसम्बर की रात्री का कुछ अलग ही नजारा होता है। हर वर्ग के लोग अपने-अपने हिसाब से नववर्ष मनाते है। और खुशिया मनाते है। परन्तु इस अवसर पर एलिट निवासियो ने नववर्ष पर पिता परमात्मा के समक्ष श्री दुर्गा मंदिर एलिट होम मे मनाने का निश्चय किया। इस अवसर पर सब निवासियो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सिनियर सिटिजन के साथ नवयुवको ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सबने भगवान के समक्ष ढोलक मजीर बजाकर भजन कीर्तन किया और मनमोहक नृत्य भी किया। सरा वातावरण रसमय भक्तिमय हो गया और इस अवसर पर ए. ओ. के प्रमुख श्री पुष्कर जी भी उपस्थित रहे सबने पूर्ण सहयोग दिया सब भक्तों ने मिलकर खूब भजन गाए। और जैसे ही रात्राी के 12 बजे सबने करतब ध्वनि और जयघोष के साथ नववर्ष की बधई दी इसके बाद प्रसाद के साथ चाय नाश्ता की भी प्रबध था जो दीपक झा जी और द्रोपदी जी ने बहुत ही बढिया कर रखा था। नाश्ता ग्रहण करते हुए सबने हर वर्ष ऐसे ही नववर्ष मनाने का संकलप लिया। अतः भगवान से प्राथना कि नववर्ष पूरे विश्व मे शक्ति तथा मंगलमय रहे धन्यवाद।

Home
Neighbourhood
Comments