Subscribe Now
Trending News

दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा चाय का वितरण
Sector 77 Noida

दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा चाय का वितरण

उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। पूस माघ मास की रातें असहनीय शीतलहर से प्रभावित होती है। लेकिन आवश्यक सेवा से जुड़े कुछ लोगों को इसी परिस्थिति में रातभर अपना कार्य करना पड़ता है। ऐसे व्यक्तियों के कार्य की सराहना करने के लिए प्रतीक विस्टीरिया की दुर्गा वाहिनी ने एक अभियान चलाया है। रात में कार्य करने वाले सभी सिक्योरिटी गार्ड, कुछ मेंटेनेस कर्मियों और डिलीवरी करने आये लोगों को घर में बनी चाय देने की शुरुआत की है।

एक छोटी सी पहल इन सभी को सोसाइटी के नागरिकों से जुड़ाव महसूस कराती है। इनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान और ठंड से कुछ राहत पहुँचाने की यह एक छोटी सी पहल है।

इस कार्य में ज्योत्सना,कविता, मेघा, राधिका, अनुपमा, मधु, गौरव मित्तल, हेमंत, ज्ञानेन्द्र, विवेक, विजय पाल जी, संजय जी एवम् अन्य का विशेष सहयोग रहा है

Home
Neighbourhood
Comments