Subscribe Now
Trending News

दुकान आपके द्वार
Sector 61 Noida

दुकान आपके द्वार

अभी कुछ दिन पहले मैंने अपने सेक्टर 52 के ई ब्लाक के एक चैराहे पर बड़े सुंदर सुंदर कालीन बिछे हुए देखे। मुझे लगा किसी ने शायद धूप दिखाने के लिए रखा है, लेकिन थोड़ी देर में गलत फहमी दूर हो गयी जब ध्यान से देखने पर कालीन का व्यवस्थित ढेर लगा हुआ था तो समझ में आया की भाई यह तो दूकान खुल गयी है। लेकिन आश्चर्य हुआ की एैसे कैसे कोई दुकान लगा सकता है। जब और गहराई में गये तो मालूम हुआ की एसोसिएशन से आर्थिक अनुदान के द्वारा इजाजत मिल जाती है कुछ ऐसा व्यापर करने के लिए.. इससे एसोसिएशन को भी धनार्जन का भी फायदा होता है। मैं सोचूं की हम काहे को सब्जी भाजी खरीदने क्यों इतने दूर जाते हैं किसी को भी बैठा दिया जाए पैसे देकर चाय, सिगरेट, दूध, दवाई इत्यादि सामान भी आपके द्वार पर इन दुकानों से सुलभ हो सकता है। सोचिये कैसा रहेगा, सुरक्षा तो होती रहेगी।

Home
Neighbourhood
Comments