Subscribe Now
Trending News

त्रिफला पार्क मे आँवला-
Sector 61 Noida

त्रिफला पार्क मे आँवला-

हमारे सेक्टर 61 के त्रिफला पार्क से हम सभी वाकिफ है

इस पार्क मे सेक्टर के सभी पार्कों के मुकघबले बहुत रौनक रहती है सुबह से लेकर रात तक ये पार्क बहुत सी गतिविधियों का साक्षी रहता है मुझे तो ये पार्क सेक्टर के सभी पार्कों का राजा सा लगता है, इसी पार्क में एक बगीचा है आँवले के पेड़ों का जिसमें इन दिनों आँवले लगे है, मार्च की शुरुआत मे मैंने इन आँवले के पेड़ों को देखा था तब वे सारे के सारे ठूँठ के जैसे खड़े थे किसी पर एक भी पत्ती नजर नही आती थी बस कहीं-कहीं कुछ आँवले टंगे थे हरे-हरे लट्टू के जैसे,
आधी मार्च गुजर जाने के बाद पार्क की बैंच पर छोटे-छोटे सफेद फूलों को पड़े पाया ऊपर नजर दौड़ाई तो आँवले की छोटी-छोटी टहनियाँ नन्हे-नन्हे फूलों से लदी थी लग रहा था जैसे बोर आया है आँवले पर, कुछ दिनों गौर से देखा तो कुछ नया पाया, आँवले की टहनियों पर से वो नन्हे फूल झड़ते गए और उनकी जगह पत्तियाँ निकलती गई, वो फूल फल के लिए नहीं आए थे वो फूल तो अपने साथ पत्तियाँ लाए थे, पहली बार जाना प्रकृति के इस अद्भुत रहस्य को कि पत्तियों के लिए भी फूल आते हैं किसी पौधे पर!

मैं नहीं जानती आपमें से कितने लोग इस बारे में जानते थे पर मेरे लिए ये बात अनोखी थी, आज नवम्बर के महीने में मैं उन्हीं आँवलों से सजे आँवले के पेड़ों के बीच बैठी हूँ और सोच रही हूँ कि इन पर लगे आंवलों का क्या सही इस्तेमाल हो पाता है या जाया चले जाते है अधिकतर यूँ ही?

Home
Neighbourhood
Comments