श्री गणेश जी के शुभागमन से प्रतीक विस्टीरिया में त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया जो नवरात्रि और दशहरा के साथ आगे बढ़ा। जिसमें सीनियर सिटिजन फोरम के सदस्यों ने भी हर्षोल्लास के साथ सक्रिय भागीदारी करते हुए अपना योगदान किया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते फोरम के सदस्यों ने दिनांक 13 अक्तूबर को एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने अपने जीवन साथी के साथ उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी सदस्यों के उत्साह ने कार्यक्रम को बहुत ही जीवन्त तथा मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की जिसमें उनका उत्साह देख कर सभी लोग रोमांचित थे। इस अवसर का उपयोग सदस्यों ने अपने साथी श्री एन के मैहता जी, जो लम्बे प्रवास के लिए विदेश जा रहे हैं को अपनी शुभकामनाएँ देने के लिए भी किया। मेहता जी अपने सब साथियों के साथ मिल जुल कर त्यौहारों का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते थे।
उनके सुझाव को ध्यान में रखते हुए फोरम के सदस्यों ने 13 अक्टूबर को 5ः00 बजे से अंताक्षरी खेल कर एवं मस्ती भरे मनमोहक गीत गाकर मनाया तथा वातावरण को आनन्द विभोर कर दिया । जलपान की पूरी व्यवस्था भी श्री मेहता जी के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के उपरान्त श्री मेहता जी ने अपने उद्गार निम्न शब्दों में व्यक्त किये।
“We are really thankful/grateful to all the esteemed members of the SS Club, (Evening) for having arranged for both of us such a great/grand get together and giving us the heart touching Exodus alongwith extending their good wishes.
It was really a great pleasure being a part of this occasion and we really enjoyed every bit of it !!
Thanks once again for all what all you arranged for both of us !!!!”
इसी उत्साह के माहौल को आगे बढ़ाते हुए फोरम को सदस्यों ने दैनिक सत्संग पार्टी के एक समूह ने 27 अक्टूबर को दिवाली से पहले एक सुखद मिलन का आयोजन किया। जिसमें सदस्यों ने अपने जीवन साथी के उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ई साथ ही, प्रिय (डाॅ) एन के बेरी जी और श्रीमती नीलम जी को 1 नवंबर को फ्रांस की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं जो कि लम्बे समय के लिए अपने पुत्रा के साथ प्रवास के लिए जा रहे हैं।
यह एक शानदार मिलन था, सभी सदस्यों ने अपनी अपनी भावनायें व्यक्त कीं तथा प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएँ दीं, जिससे माहौल प्रेम और सद्भाव से भर गया। य (डा.) एन के बेरी जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Araya Samaj Hauz Khas New Delhi December 27, 2024
- AGM At Adhya Jha December 27, 2024
- Petty Thefts on the Rise December 27, 2024
- Water Sprinklers in SDA December 27, 2024
- Town Hall Meeting With Parmila Tokas December 27, 2024