Subscribe Now
Trending News

‘‘त्योहारी सीजन में दीवाली मिलन’’
Sector 61 Noida

‘‘त्योहारी सीजन में दीवाली मिलन’’

इस त्यौहारी सीजन में सैक्टर-61 के शताब्दी-विहार प्रांगण में 10 अक्टूबर को ‘‘डांडिया’’ का अयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। ए.ओ.ए. द्वारा आयोजित इस उत्सव में समी आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा जम कर ‘‘गरबा’’ नृत्य किया गया, कमेटी द्वारा सोसायटी पार्क को लाइटों के माध्यम से बहुत हो सुन्दर ढ़ग सजवाया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे रंग बिरंगी ड्रेस में सजधज कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उपस्थित रहे।

12 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, सोसायटरी के बच्चों द्वारा, रावण का पुतला सुखवीर सिंह, सुपरवाइजर की देख रेख स्वंय बनाया गया। पुतला लगभग ६ फुट उच्चा, रंग-बिरंगा बहुत सजीव बनाया गया था, जिसकी तारीफ समस्त सोसायटी वासियों ने की। रावण दहन श्री आर. सी. जैन, वरिष्ट-नागरिक के कर कमलों से सम्पादित हुआ।

उक्त के अतिरिक्त 27 अक्टूबर, रविवार को सोसायटी में दीवाली मेले का भी आयोजन किया गया। आयोजन का प्रारम्भ गणेश वन्दना से हुआ और तत्पश्चात छोटे छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने गीत, नृत्य, कविताएं आदि प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिये। पार्क में जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगाये गये, जिनका लुफ्त सभी छोटे, बडों व बच्चों द्वारा उठाया गया। स्टाॅल पर चाट पकौड़े, छोले भटूरे, डोसा, इडली व अन्य प्रकार के व्यंजन उपलब्ध थे। कार्यक्रम का आयोजन ए.औ.ए. की ओर से श्रीमति, ममता सिंह व श्री नरेन्द्र जोशी की देख रेख में बड़े ही सुन्दर एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments