Subscribe Now
Trending News

तुलसी विवाह धूमधाम प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर परिसर में
Sector 77 Noida

तुलसी विवाह धूमधाम प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर परिसर में

देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर 12/11/2024 दिन मंगलवार को मां तुलसी का विवाह भगवान सालिग्राम के साथ बड़ी ही धूमधम से प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर परिसर मै मनाया गया। प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर की सजावट आदि का विशेष प्रबंध किया गया। जिसके लिए मंदिर महिला समिति ने आभार प्रकट किया। प्रकाश भारती की मंदिर महिला समिति के तत्वाधान में रीना मित्तल जी एवं महावीर प्रसाद मित्तल जी निवासी प्रतीक विस्टीरिया ने गठबंधन कर तुलसी मां का विधिवत कन्यादान किया। कन्या पक्ष के द्वारा दिए जाने वाले ढेरों सामान के साथ जैसे बेटी विदा होती है उसी तरह रस्मों के साथ मां तुलसी को विदा किया। वर पक्ष से भगवान सालिग्राम को माया अग्रवाल के सौजन्य से मनमोहन सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता सिंह जी लेकर आईं थीं जो गाजे बाजे के साथ डांस करते हुए अपनी सभी बहिनें साथ चल रहीं थीं। सभी बहिनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ शादी में भाग लिया। मति मीरा बसंल, रीता गोयल जी, शकुंतला, मधु अरोड़ा, विमल, पूनम सिंघल, लता भसीन, शिखा जैन, रेखा, शशि, विजय लक्ष्मी, कृति गौर, शालिनी सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

Home
Neighbourhood
Comments