Subscribe Now
Trending News

तीनो सेनाओं के अधिकारीयों के संग सम्पन्न हुआ सेक्टर 52 का गणतन्त्रा दिवस समारोह
Sector 61 Noida

तीनो सेनाओं के अधिकारीयों के संग सम्पन्न हुआ सेक्टर 52 का गणतन्त्रा दिवस समारोह

सेक्टर 52 के गत बीस वर्षों के इतिहास में पहली बार तीनो सेना थल, जल एवं वायु सेना के अधिकारीयों का समावेश देखने को मिला गणतंत्रा दिवस समारोह में जिससे कार्यक्रम और गरिमामयी हो गया। थल सेना से सभी सेवा निवृत 87 वर्षीय कैप्टेन ओली जी, जो की सन 62, 65 और 71 के युद्ध में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सन 71 के युद्ध में सेना मैडल से विभूषित ब्रिगेडिर हरीश चन्द्र मल्होत्रा तथा कारगिल के योद्धा विशिष्ट सेवा मैडल से अलंकृत कर्नल रविन्द्र आहूजा, नौसेना से सेवानिवृत कोमोडोर सुशील दास एवं वायु सेना में अभी भी कार्यरत विंग कमांडर करण त्यागी जो की हमारे मुनेश त्यागी जी के सुपुत्रा हैं सम्मलित हुए। सभी सेनानियों के परिचय पर उपस्थित जनमानस ने सभी का करतल ध्वनि से स्वागत किया। गणतंत्रा दिवस समारोह का प्रारम्भ परम्परागत तरीके यानि एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, महासचिव अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष मनोहर लाड तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यगण के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के फहराने से हुआ। इस बार गणतंत्रा दिवस मानाने को अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे जिसमे नारी शक्ति का वर्चस्व भी देखने को मिला। उल्लेखनीय यह भी रहा की इस अवसर पर अन्तरिक्ष अपार्टमेंट्स की अध्यक्ष श्रीमती किरण भी अपने साथियों के साथ उपस्थित हुई। उद्बोधन की श्रंखला में सर्वप्रथम अध्यक्ष जी ने सूक्ष्म समय में सभी का स्वागत करते हुए इसकी महत्वता पर प्रकाश डाला और देशभक्ति के नारों से हौंसला बढाया। महासचिव अशोक शर्मा जी ने भी सेक्टर की भलाई और श्रेष्ठ कार्य करने पर जोर डाला, नोएडा के पूर्व महाप्रबंधक एवं वर्तमान में महाकुम्भ में अपना विशेष दायित्व निभा रहे पी के कौशिक जी ने संबोधन में सभी को महाकुम्भ में आने निमन्त्राण दिया और आश्वासन दिया की सभी के लिए उचित सुविधा प्रबंध रहेंगे। डाॅ. ममता साहू, श्रीमती उषा सिंह जी, श्रीमती किरण जी, पूर्व अध्यक्ष के. पी. सिंह जी का भी सारगर्भित उद्बोधन रहा। पूर्व अतिरिक्त आयुक्त एच के शर्मा जी ने भारत के सविंधान को 26 जनवरी को ही क्यों लागू करने की अहमियत पर प्रकाश डाल कर ज्ञान वर्धन किया। छोटे बच्चों द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम भी पेश किये गये, धन्यवाद ज्ञापन श्री मनोहर लाड जी ने दिया और अंत में लड्डू एवं स्वाल्पहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अशोक श्रीवास्तव ने किया।

Home
Neighbourhood
Comments