Subscribe Now
Trending News

जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
Sector 128 Noida

जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

जैन धर्मावलंबियों के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार, 21 अप्रैल को विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज ने निशुल्क नेत्रा एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया एवं बच्चों की मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महावीर के संदेशों का शंखनाद करते, जयकार लगाते तथा भजनों एवं वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रभु भक्ति में चंवर झलते, थिरकते प्रभु भक्ति की। सभी वक्ताओं ने भगवान महावीर की तपस्या, शिक्षा एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

श्री जी की मंगल आरती एवं त्रिशला नंदन वीर को पालना में झुलाया एवं बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ।

महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री सी पी जैन (पूर्व CMD-NTPC) के अथक प्रयासों से जेपी विश टाउन जैन समाज ने महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के सहयोग से निशुल्क नेत्रा एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन निकटवर्ती गांव में किया। इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने जांच का लाभ उठाया।

कई ऐसे लोगों की पहचान की गई जो मोतियाबिंद से पीड़ित थे। इन लोगों का महावीर इंटरनेशनल में मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने न केवल जरूरतमंद की मदद की है, बल्कि विश टाउन जैन समाज को गौरवान्वित भी किया है।

विश टाउन संस्कृति समिति की ओर से श्री मणिकेश एवं श्री रश्मि रंजन ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की हार्दिक बधाइयां दी।

कार्यक्रमों को सफल बनाने में श्री एल सी जैन, सुशील जैन, राकेश जैन, वैभव जैन, संचित जैन का समाज ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल मंचन प्रेक्षा जैन, वैशाली शाह, अभिलाषा जैन ने किया। मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गरिमा जैन, नेहा जैन, प्रगति जैन एवं अंशु जैन ने संचालित किया।

Home
Neighbourhood
Comments