Subscribe Now
Trending News

जल ही जीवन और अब नोएडा में भी।
Sector 77 Noida

जल ही जीवन और अब नोएडा में भी।

प्रतीक साथ वाले पार्क में एसपीटी वाटर की पाइपलाइन लग चुकी है

जैसा कि हम सब जानते हैं कि नोएडा में ग्राउंड लेवल वाटर बहुत नीचे होता जा रहा है और हमें पानी बचाने की जरूरत है इसी कोशिश में पिछले कई वर्षों से हम लिख रहे थे कि नोएडा में एसपी ट्रीटेड पानी की कैपेसिटी काफी अच्छी है और उसको हाॅर्टिकल्चर के लिए उपयोग किया जाए। पिछले साल हमारी खबर को माननीय एनजीटी ने इस मामले में केस में तब्दील कर दिया था, इसके बाद पूरे 7x में STP treated वाटर की पाइपलाइन का कार्य शुरू हुआ। और अब यह कार्य समाप्ति की तरफ है सेक्टर 77 में प्रतीक वाले के साथ वाले पार्क में एसपीटी वाटर की पाइपलाइन लग चुकी है और अगले एक हफ्ते में पानी आना शुरू हो जाएगा।

इसके साथ ही 6 फरवरी 2025 को NGT (OA 827/2024) की फिर से सुनवाई हुई प्राधिकरण ने 2024 का एफिडेविट लगा दिया।

और जो प्राधिकरण इस बात को माने के लिए तैयार नहीं थी कि STP का पानी वेस्ट हो रहा है उसने लिखित में दिया कि हम केवल 26% STP treated पानी का उपयोग कर रहे और बाकी उपयोग नहीं कर रहे हैं। अब माननीय एनजीटी ने साफ-साफ बोला है कि आपको 100% STP treated पानी का इस्तेमाल करना है और 15 मई तक आपको यह बताना है कि इस पानी का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा।

साथ मैं 7x में जो STP treated water की पानी पाइप डालने का कार्य था जो क्मब 2024 में पूरा होना था उसकी भी टाइमलाइन नहीं दे पाए।
इसके बारे में भी स्पष्ट टाइमलाइन बताने के लिए कहा है।

Home
Neighbourhood
Comments