मातृभूमि के वास्ते, दे दी जिसनें जान।
नतमस्तक हो कर करें, वीरों का सम्मान।।
धरती माँ के लाडले, भारत माँ की शान।
बलिदानी ऐसे हुए, सब हीरे की खान।।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्लटन एस्टेट का प्रांगण देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि बिंदल जी ने अपनी सधी हुई आवाज में बखूबी निभाया, सर्वप्रथम गार्डों की बटालियन ने शानदार वर्दी में मार्चपास्ट किया। इस (प्रथम) बार वयोवृद्ध आदरणीया प्रसन्ता सचदेवा जी ने ध्वजारोहण कर के एक नया इतिहास रचा, और इसी के साथ सभी ने राष्ट्रगान गाते हुए तिरंगे को सैल्यूट किया। तत्पश्चात प्रेसीडेंट लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तरुण कुमार चावला जी के भाषण ने वातावरण में जोश भर कर सबको भावविभोर कर दिया। सभी ने बड़ी तन्मयता से सुना। चारों तरफ सकारात्मक वातावरण नजर आ रहा था। उसके बाद मैंनें सीमा पर तैनात सभी वीरों के प्रति नतमस्तक हो कर एक रचना प्रस्तुत की। महेश सैनी जी ने अपनी बुलंद आवाज में एक देश-भक्ति गाना सुनाया।
और फिर तीन साल से दस साल के बच्चों के द्वारा दो मनमोहक नृत्य से धरती और आकाश गुंजायमान हो उठा। उन देश के भावी कर्णधारों को देख कर सभी के चेहरे खिल उठे। एकत्व की भावना को दर्शाते हुए इस बार पिंकी कटियाल जी ने कार्लटन 1 और 4 की महिलाओं का सामूहिक गान करवाया, जिसमें पिंकी कटियाल, अंजलि बिंदल, शील बजाज जी, सुजाशासेन, सुजाता देसाई, शशी शर्मा, पूनम धांडा और रजनी शर्मा ने हिस्सा लिया। पहली बार अंताक्षरी करवा कर भावना जी और मधुरिमा जी ने माहौल को संगीतमय कर दिया। और अंत में मिठाई के डब्बे वितरण कर के समृद्ध तरीके से आयोजन का समापन हुआ।
मैं ह्रदय तल से सारे ऑफिस स्टाफ को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- GSCHB Society HostsA Delightful Musical Evening December 27, 2024
- Vasant Vihar Club Hosts An Enchanting Concert By Meghna December 27, 2024
- BI-Annual Line Dance Event December 27, 2024
- New Arrivals At The Club Library December 27, 2024
- Reel Talk Wednesdays December 27, 2024