Subscribe Now
Trending News

गोवर्धन पूजा का त्यौहार प्रतीक विस्टीरिया मंदिर में
Sector 77 Noida

गोवर्धन पूजा का त्यौहार प्रतीक विस्टीरिया मंदिर में

by Kriti Gaur (95828 80184)

गोवर्धन पूजा का त्यौहार प्रतीक विस्टीरिया मंदिर, सेक्टर 77 में भी बड़ी ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रोग्राम के व्यस्थापक श्री महेश चंद सिंघल ने बताया की मन्दिर प्रार्गण में 26 अक्टूबर दिन बुधवार को अन्नकूट का भंडारा दोपहर 12ः30 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने अन्नकूट का आनन्द लेते हुए ईश्वर का प्रसाद एवम आशीर्वाद प्राप्त किया। ए ओ ए के समस्त पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नागरिक श्री प्रमोद अग्रवाल, मित्तल जी, शुक्ला जी, महापात्रा जी एवम दीपक बंसल का भरपूर सहयोग मिला सभी भक्तजनों ने कार्यक्रम तथा विशाल भंडारे की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Home
Neighbourhood
Comments