Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर सेन्टर में एनडीआईसी की फूलों से दिवाली की धूम
Gulmohar Park

गुलमोहर सेन्टर में एनडीआईसी की फूलों से दिवाली की धूम

अक्टूबर व नवम्बर आते ही त्यौंहारों की बहार आ जाती है। जिसमें प्रमुख त्यौहार दिवाली है। जिस तरह हम दिवाली मनाने के लिए काफी तैयारी करते हैं। घर का रंग व रोगन से सजाते हैं, उसी तरह न्यू देहली लेडीज क्लब में भी फूलों संग रंगोली के लिए 2-3 दिन पहले से तैयारी शुरू की गई, जैसे फूलों की सजावट, बैठने का स्थान का चयन और चीफ गेस्ट का स्थान 8 नवंबर सुबह 7 बजे से माली व और फूलों के कारीगरों ने अपना काम शुरू कर लिया और लगभग 11 बजे तक सारी सजावट पूरी कर ली। एनडीआईसी की प्रसिडेंट श्रीमती तारा रंगम जी ने चीफ गेस्ट पदमश्री गीता चनद्रन का गर्मजोशी से स्वागत किया। और उनका परिचय दिया। गीता चन्द्रा जी ने दीप प्रज्जवलित करके क्रार्यक्रम का शुभांरभ किया। गीता चन्द्रन जी ने अपनी मधुर आवाज में एक भजन सुनाया, जिसके बोल है ‘‘मोरे नैनों में नन्दलाल बस गयो रै’’ भारती सिंह जी ने एक भजन व डांस किया। पुष्पा मिश्रा जी और कंचन खुराना ने भी एक नृत्य पेश किया, जो काफी सुन्दर था। माहौल ऐसा बन गया की सब लोग फ्लौर पर आकर डांस करने लगे। धीरे-धीरे जो थोड़ा शर्मा रे थे वे श्री स्टेज पर आ गये। कई लोगों ने तो दीपक हाथ में लेकर भी डांस किया। अन्त में बेस्ट ड्रेस का चुनाव हुआ जिसमें कई लेडीज ने भाग लिया।

उसमें प्रथम रेणु जी आई, द्वितीया नम्बर पर इन्दु मेहेश्वरी जी रही और तृतीया स्थान पर आज्ञा और जी आई। गीता चन्द्रन जी ने तीनों को गिफ्ट के साथ बुके भी दिया। जिन्होंने डांस में भाग लिय था उनको उपहार के साथ-2 बुके भी दिये गये। तारा रंगम जी की मेहनत रंग लाई और प्रोग्राम को सफल बनाया उनको धन्यवाद! इन्दू भारद्वाज (जिसने तारा जी की साथ उनकी मदद की) तारा जी ने उनकी भी प्रसंश की और उनको भी उपहार दिया। इसके साथ सेक्रेटरी अनीता गुप्ता जी व अन्य कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया गया। लंच का सम हो चुका था तारा जीन सबको खाने के लिए अनुरोध किया। सबने सुखजी पूर्ण खाने का लुत्फ उठाया। खाने के बाद सबने खाने की तारीफ की और धन्यवाद कहते हुए घर का रूख किया।

Home
Neighbourhood
Comments