Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर लेडीज क्लब (रजिस्टर्ड) ने मनाया फैशन का उत्सव
Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब (रजिस्टर्ड) ने मनाया फैशन का उत्सव

12 दिसंबर दिन गुरुवार शाम के 4ः00 बजे से सदस्यों का आना गुलमोहर क्लब में शुरू हो गया। ऐसा लग रहा था कोई बहुत ही बड़ा उत्सव होने वाला है। वह था गुलमोहर लेडीज क्लब द्वारा आयोजित फैशन शो। कार्यक्रम का आरंभ शाम 4ः30 बजे प्रेसिडेंट मधु भंडारी ने सबके स्वागत के साथ किया। सबसे पहले ‘गणेश वंदना’ हुई।

उसके पश्चात प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम को आरम्भ करने के लिए माईक सेक्रेटरी श्रीमती पुष्पा मिश्रा को दे दिया। उन्होंने भी सबका स्वागत किया और कार्यक्रम के विषय में सबको अवगत कराया। सबने तालियों से सहमति जताई। सबसे पहले पुष्पा जी ने आने वाले नव वर्ष के उपलक्ष्य में बोला। कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए श्रीमती मीनू गुप्ता और श्रीमती प्रतिमा चतुर्वेदी को आमंत्रित किया। उन्होंनें ‘जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो’ गाने पर बहुत ही खूबसूरत प्यार भरा डांस प्रस्तुत किया। सबने तालियां बजाकर सराहना की।

उसके पश्चात बारी आई श्रीमती मधु भंडारी और श्रीमती हरिंदर कौर की उन्होंने ‘रेशमी सलवार कुर्ता जाली दा’ गाने पर जबर्दस्त नृत्य प्रस्तुत किया। फिर एक सदस्य ‘विद्या’ ने ‘पिया तोसे नैना लागे र’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। सब वाह – वाह कह उठे। बारी आई श्रीमती सुनीता राजोरा और श्रीमती मधु भंडारी की उन्होंने ‘कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला’ गाने पर धमाकेदार डांस किया। खूब तालियां बजीं।

क्रिसमस के उपलक्ष्य में भी सबने मिलकर गीत गाए और नृत्य भी किए। सब मस्ती में झूमने लग गए। उसके पश्चात मैनेजिंग कमेटी की सदस्यों ने ‘शोला जो भड़के, दिल मेरा धड़क’ गाने पर एक डांस तैयार किया था। सबने गले में फूल मालाएं और हैट लगाकर मस्ती भरा नृत्य दर्शाया। तालियां थीं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं। माहौल बहुत ही नृत्यमय हो गया।

बारी आई ‘फैशन के उत्सव की’ जिसका सबको इंतजार था। दो जज श्रीमती अनीता धर काॅल और श्रीमती सुमन गुप्ता को आमंत्रित किया गया। फैशन शो में भाग लेने वाली मैम्र्बस को उनके पहनावे और कैटवाॅक से जज करने के लिए। फैशन शो ‘हीरामंडी’ फिल्म का बहुत ही खूबसूरत गाना ‘सकल बन फूल रही सरसों’ बजाया गया। सबने अपने अपने अंदाज में वाॅक की। उसके पश्चात ‘फैशन का जलवा’ गाने पर भी सब रैंप पर उतरीं। माहौल मस्ती से भरपूर हो गया। सब अलग-अलग अंदाज में चलीं। सबने साड़ी पहनी थी। बहुत ही खूबसूरत लग रहीं थीं।

इस प्रकार कार्यक्रम समाप्त हुआ। जजों ने अपना निर्णय बताया और सबकी तारीफ की। अंत में सबको गिफ्ट दिए गए। मुख्य अतिथियों का प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी ने धन्यवाद किया गिफ्ट भी प्रदान किए। इस प्रकार से कार्यक्रम का समापन बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ । अंत में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। आने वाले प्रोग्राम के लिए सबको बताया गया। इस प्रकार से कार्यक्रम ‘फैशन का उत्सव’ समाप्त हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments