Subscribe Now
Trending News

Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब (रजिस्टर्ड) ने रखा न्यूमरोलाॅजी पर कार्यक्रम

14 नवंबर शाम 4ः30 बजे गुलमोहर क्लब में, गुलमोहर लेडीज क्लब द्वारा ‘‘अंकों की दुनिया’’ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारे देश में हर महीने कोई ना कोई त्यौहार होता है जिसको हम लेडीज क्लब में भी मनोरंजन, नाच गाना आदि से पूरे उत्साह से मनाते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग करने की सोची। ‘‘अंकों की दुनिया’’ के बारे में सबको अवगत कराने के लिए एक टाॅक रखी गई। इसके लिए मधु भंडारी जो एक एस्ट्रोलाॅजर, टेरो रीडर और न्यूमरोलौजिस्ट भी है, उन्हे आमंत्राण दिया गया। और नंबरों के जादू के बारे में बताने के लिए कहा गया।

लगभग शाम 5ः00 बजे कार्यक्रम का आरंभ हुआ। सबसे पहले ‘‘गणेश’’ जी की स्तुति की गई। उसके पश्चात सेक्रेटरी श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने सबका स्वागत करते हुए आने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रतिमा चतुर्वेदी ने चिल्ड्रंस डे पर एक स्वयं लिखी हुई कविता पढ़ी जिसका शीर्षक था ‘‘नन्हे बच्चे’’। ‘‘गुरुर्पव’’ के उपलक्ष्य में सदस्यों द्वारा वताया गया।

सेक्रेटरी ने मधु भंडारी को आमंत्रित किया। उन्होंने सबसे पहले नंबरों के इतिहास के बारे में बताया कि न्यूमरोलाॅजी है क्या? कहां से इसका आरंभ हुआ। इसको लानेवाले कौन थे। ‘‘लोशु ग्रिड’’ क्या है ? उसके बारे में बताया। किस प्रकार से हम सब अंकों से जुड़े हुए हैं। अंक अर्थात नम्बर एक भाषा है। जिसका संबंध ग्रह-नक्षत्रों के साथ भी है। किस प्रकार यह आपकी जिंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं। उसके पश्चात उन्होंने सबको स्वयं की ‘‘डेट आॅफ बर्थ’’ के आधार पर उसे ‘‘ग्रिडः में किस प्रकार लिखना है समझाया। उनका मतलब क्या है ? वह क्या कहते हैं? और किस प्रकार से जिंदगी में असर डालते हैं। हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी को किस प्रकार से प्रभावित करते हैं, सब विस्तार से बताया। 1 से लेकर 9 तक के अंकों के बारे में विस्तार से बताया।

सब ने अपने-अपने अंकों के बारे में पूछा बहुत ही अच्छा रहा। सबने बढ़-चढ़ के भाग लिया। समय का पता ही नहीं चला। ट्रेजरार श्रीमती मीनू गुप्ता ने श्रीमती मधु भंडारी का धन्यवाद किया और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गिफ्ट से सम्मानित किया गया। इस प्रकार से आने वाले प्रोग्राम में क्या होगा सेक्रेटरी ने बताया और जलपान के लिए आमंत्रित किया। सब ने तालियां बजाकर कार्यक्रम की सराहना की। ग्रुप फोटो ली गई। सब आने वाले प्रोग्राम को लेकर उत्सुक दिखाई दिए। प्रेसिडेंट ने होस्टेस श्रीमती मधु गुप्ता, श्रीमती प्रमिला माथुर, श्रीमती पूनम ग्रोवर का धन्यवाद किया।

Home
Neighbourhood
Comments